MP: दिग्विजय सिंह का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला- पहले डबरा में बतौर बस कंडेक्टर लोगों से 20 रुपए वसूलता था अब कलेक्टर-SP से वसूली करता है

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी रामधुन गाने पर कहीं दग्विजिय सिंह के खिलाफ फतवा ना जारी कर दें.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घुटने तोड़ने के बयान पर बुधवार को पूर्व CM दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामधुन गाकर उनके (शर्मा) घर के पास प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी रामधुन गाने पर कहीं दग्विजिय सिंह के खिलाफ फतवा ना जारी कर दें.

दरअसल, इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने इसका पलटवार करते हुए उन्होंने हमला किया. उन्होंने कहा कि ”नरोत्तम मिश्रा डबरा में बस स्टैंड पर कंडक्टरों से 20 रुपए वसूल करते थे. फिलहाल अब वह कलेक्टर और एसपी से वसूली कर रहे हैं. मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. उन्हें डबरा में बस स्टैंड पर काम करना चाहिए.

मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता हूं- दिग्विजय सिंह

 

MLA शर्मा ने मीडिया को दी थी सफाई

इस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी 20 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन के बारे में की थी जिसे कलखेड़ा गांव के एक सरपंच ने बेच दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय इस सरपंच को बचा रहे हैं. फिलहाल दिग्विजय के ट्वीट के बाद शर्मा ने अपने घर को पूरी तरह से राम के रंग में रंग दिया और वहां बीते मंगलवार से ही रामधुन बजने लगी और रामचरित मानस गाए जाने लगा. दिग्विजय एवं अन्य प्रदर्शनकारियों के लिए हलवा और पूड़ी के साथ उनके स्वागत की पूरी तैयारी के साथ व्यवस्था की गई.

हालांकि दिग्विजय के अपने घर पर नहीं पहुंचने पर शर्मा ने कहा कि ”मैं भगवान राम के भक्तों का स्वागत करूंगा. वह रामधुन में कैसे आ सकते है? जिन्दगी भर उन्होंने राम का विरोध किया है. उन पर राम की कृपा नहीं. उन्हें भगवान भी अपने चरणों में नहीं आने देता.

अच्छा है ‘चचाजान’ अब रामधुन गाएंगे – नरोत्तम मिश्रा

गौरतलब है कि ‘रामधुन’ पर हो रही राजनीति के बीच प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी रामधुन गाने पर कहीं दिग्विजय सिंह के खिलाफ फतवा ना जारी कर दें. उन्होंने अपने ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए कहा, ”अच्छा है ‘चचाजान’ अब रामधुन गाएंगे. इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि दिग्विजय सिंह को एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि रामधुन गाने पर कहीं सोनिया गांधी या राहुल गांधी उनके खिलाफ फतवा नहीं जारी कर दें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *