हाईवे पर 20 अवैध दुकानें ध्वस्त, 1280 लीटर शराब और 40 हजार लीटर लहान खेत में बहाया

राजगढ़ के कटारियाखेड़ी गांव में अवैध शराब के ठिकानों की खबर दैनिक भास्कर में आने के एक दिन बाद ही गुरुवार काे पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस, आबकारी और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी प्रदीप शर्मा की अगुवाई में हाईवे पर अवैध शराब बेचने वाली 3 पक्की दुकानों सहित 20 दुकानों को भी JCB से गिरा दिया। 1280 लीटर देसी और अंग्रेजी शराब सहित 40 हजार किलो लहान नष्ट किया गया है। लहान रखने के लिए बनी 8 बड़ी-बड़ी भटि्टयों को भी तोड़ दिया गया। शराब बहाने से एक खेत भर गया।

दैनिक भास्कर ने बुधवार को कटारियाखेड़ी गांव में जयपुर-जबलपुर हाईवे के दोनों ओर लगी दुकानों को लेकर एक स्टिंग किया था। इसमें बताया गया था कि किस प्रकार से खुलेआम बच्चों से लेकर बड़े तक अवैध कारोबार के धंधे में लगे हैं। यहां पर दूसरे राज्यों से लाने के साथ कई ब्रांड खुद ही तैयार कर आधी कीमत पर शराब बेची जा रही है। इसके बाद सुबह पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पहुंचकर यह कार्रवाई की। इसमें 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आबकारी और पुलिस टीम ने नष्ट की अवैध शराब।
आबकारी और पुलिस टीम ने नष्ट की अवैध शराब।

3 पक्की, 20 कच्ची दुकानें और 8 भटि्टयां तोड़ीं
राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान हाईवे किनारे बनी 3 पक्की दुकानों और 18 से 20 गुमटियों को JCB की मदद से पूरी तरह से तहस-नहस करा दिया है। इन दुकानों व गुमटियों में रखकर ही माफिया के लोग अवैध शराब बेचते थे। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने के लिए रखी 8 भटि्टयां तोड़ने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ने के लिए हर घर की तलाशी ली।

40 हजार लीटर लहान नष्ट किया है।
40 हजार लीटर लहान नष्ट किया है।

8 से 10 थानों के फोर्स के साथ दबिश, भाग निकले माफिया
कार्रवाई के लिए जिले के सिटी कोतवाली, ब्यावरा देहात, ब्यावरा सिटी, मलावर, करनवास, कालीपीठ, सुठालिया, बोड़ा आदि थानों का फोर्स भी बुलाया गया था, ताकि शराब माफिया कार्रवाई के दौरान विघ्न न डालने पाए। गांव में जैसे ही फोर्स पहुंचा तो माफिया व उनके लोग गांव छोड़कर खेतों के रास्ते से भाग खड़े हुए थे।

JCB की मदद से दुकानों को गिरा दिया गया।
JCB की मदद से दुकानों को गिरा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *