Delhi : विधानसभा सत्र में प्रदूषण पर सदन में हुआ जोरदार हंगामा! स्पीकर बोले- 1 महीने से पत्नी घर से बाहर नहीं निकली
राजधानी दिल्ली में बढ़ें वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने BJP को जिम्मेदार ठहराया है. सदन में उन्होंने कहा कि BJP ने ही रोक के बावजूद दिल्ली में खूब पटाखे फोड़े. इसके चलते वायु प्रदूषण बढ़ा.
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया. सत्र शुरू होते ही सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने वायु प्रदूषण (Air Pollution) और शराब (Alcohol) को लेकर हंगामा कर दिया. विपक्ष दोनों मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़ गया. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goyal) ने प्रदूषण के लिए BJP को ही जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP ने ही रोक के बावजूद दिल्ली में खूब पटाखे फोड़े. इस पर गुस्से में उन्होंने कहा कि बीते 1 महीने से मेरी पत्नी घर से बाहर नहीं निकली है.
दरअसल, बीजेपी सदन में शराब और वायु प्रदूषण को लेकर चर्चा की मांग कर रहे थे. लेकिन उन्हें सदन में बोलने की अनुमति नहीं मिली तो हंगामा शुरु कर दिया. ऐसे में तीन विधायकों मोहन सिंह बिष्ट, जितेंद्र महाजन और अनिल वाजपेयी को सदन से बाहर निकालने के विरोध में सभी BJP विधायक विधानसभा के प्रांगण में ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए हैं.
सदन में सभी सदस्यों ने संविधान दिवस पर पड़ी प्रस्तावना
बता दें, इससे पहले दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. साथ ही सत्र की शुरूआत गुरुवार को वंदेमातरम से की गई. इस मौके पर पूर्व MLA ताजदार बाबर, रूपचंद और अरविंदर सिंह के साथ-साथ 3 कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली NCR के बार्डर पर मारे गए किसानों को भी श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही संविधान दिवस पर सभी सदस्यों ने प्रस्तावना भी पढ़ी.
कृषि कानूनों से जुड़ा प्रस्ताव सदन में पेश
वहीं, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के संबंध में सरकारी संकल्प सदन में पेश किया. इस पर चर्चा के बाद सदन ने इसे पारित किया. इस दौरान मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, आम जनता की ताकत से बनी सरकार ने किसानों पर काला कानून थोपा, किसानों ने आंसू गैस के गोले सहे, सर्दी गर्मी में प्रदर्शन किया. मैं दिल्ली की इस विधानसभा को बधाई देता हूं कि इस विधानसभा ने सबसे पहले उन तीनों काले कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया. सीएम ने सदन के भीतर तीनों कानूनों को फाड़ा. तब इस सदन में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो बात कही थी, वो सच साबित हुई जब पीएम ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की.इस पूरे आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी है, आज यह सदन उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे ने सरेआम किसानों को गाड़ी से कुचला- राय
वहीं, गोपाल राय ने कहा कि यदि ये कानून किसानों के हित में नहीं थे, तो फिर उन शहादत का क्या होगा. आंदोलन के दौरान हजारों लोगों पर मुकदमे लगाए गए, उन मुकदमों का क्या होगा. उस पर केंद्र सरकार बात करने के लिए क्यों तैयार नहीं है. इस सरकार ने चुनाव के समय वादा किया था कि MSP की गारंटी का कानून लाया जाएगा, लेकिन आज तक कानून नहीं आया. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था, वहीं, सबने देखा कि किस तरह आंदोलन को कुचला गया. केंद्र सरकार के राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे ने सरेआम किसानों को गाड़ी से कुचला. ऐसी दरिंदगी का नमूना भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गुलामी के दौरान भी नहीं दिखा था. मैं किसानों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने पहली बार सरकार के अहंकार को चकनाचूर किया है.