Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस के गढ़ तलवंडी साबो पर आम आदमी पार्टी का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

तलवंडी साबो सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. जबकि 2017 में आम आदमी पार्टी ने यहां से बाजी मारी.

पंजाब की तलवंडी विधानसभा सीट (Talwandi Sabo Assembly Seat) का राजनीति के साथ ही धार्मिक महत्व भी है. यहां सिखों का पांचवा तख्त ‘तख्त श्री दमदमा’ है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. यहां पर वैशाखी पर सबसे बड़ा मेला लगता है. वैसे तो यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रोफेसर बलजिंदर कौर चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं. इस सीट पर जीत दर्ज करने वाली वह पहली महिला विधायक हैं.

पिछले 10 विधानसभा चुनाव के नतीजे

तलवंडी साबो (Talwandi Sabo Assembly Seat) में 1972 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी सुखदेव सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार सिंह को हराया था.

1977 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सुखदेव सिंह दूसरी बार लगातार विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस के अवतार सिंह को इस बार भी हराया था.

1980 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अवतार सिंह लगातार दो चुनावों में हार के बाद इस बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के दो बार के विधायक रहे सुखदेव सिंह को हराया था.

1985 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शिरोमणि अकाली दल के विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अवतार सिंह को हराया था.

1992 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हरमिंदर सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जगदीप सिंह को हराया था.

1997 के विधानसभा चुनाव में हरमिंदर सिंह दूसरी बार कांग्रेस के विधायक चुने गए. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह को हराया था.

2002 के विधानसभा चुनाव में जीत मोहिंदर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े और जीतकर विधायक बने .उन्होंने कांग्रेस पार्टी के हरमिंदर सिंह को हराया था.

2007 विधानसभा चुनाव में जीत मोहिंदर सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बने. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अमरजीत सिंह सिद्धू को हराया था.

2012 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू विधायक चुने गए. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के अमरजीत सिंह सिद्धू को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह को 73,730 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को 45,206 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के सुखदेव सिंह थे. उन्हें 8,904 वोट मिले थे ,जबकि बहुजन समाज पार्टी के निक्की सिंह चौथे नंबर पर थे, उन्हें 4,090 वोट मिले थे.

2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 46.9 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 39.46 प्रतिशत था. पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का वोट शेयर 7.77 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 3.57 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2017 के विधानसभा चुनाव में तलवंडी साबो सीट (Talwandi Sabo Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रोफेसर बलजिंदर कौर विधायक चुनी गई थीं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खुशबाज सिंह जताना को हराया था. इस चुनाव में उम्मीदवार बलजिंदर कौर को 54,553 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के खुशबाज सिंह को 35,260 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह थे, जिन्हें 34,473 वोट मिले थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Talwandi Sabo Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी का वोट शेयर सबसे अधिक 42.67 प्रतिशत था, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 27.58 प्रतिशत और शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 26.96 प्रतिशत था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *