Punjab Assembly Election 2022: अमृतसर पश्चिम विधानसभा सीट है कांग्रेस का गढ़, पांच चुनावों से लहरा रहा परचम
अमृतसर पश्चिम विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस से डॉ. राजकुमार ने भाजपा के राकेश गिल को हराया था
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. जिसका असर सभी सीटों पर भी दिखने लगा है. अमृतसर पश्चिम विधानसभा सीट (Amritsar West Assembly Seat) पंजाब की महत्वपूर्ण सीट हैं. जहां 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2022 के चुनाव में इस विधानसभा सीट पर जीत हार के लिए कड़ा मुकबला होगा ऐसा माना जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल का भाजपा से अलग होने के बाद कांग्रेस के साथ चार दलों की लड़ाई सीधे तौर पर देखि जा रही है जिसमें भाजपा, अकाली दल, आम आदमी पार्टी शामिल हैं. हालांकि अमृतसर पश्चिम सीट (Amritsar West Assembly Seat) पर कांग्रेस का परचम बीते पांच चुनाव से लहरा रहा है.
कांग्रेस ने दर्ज की है जीत
अमृतसर जिले में आने वाली अमृतसर पश्चिम विधानसभा सीट (Amritsar West Assembly Seat) पर 2017 में कांग्रेस से डॉ. राज कुमार ने भाजपा के राकेश गिल को 26847 मतों के से हराया था. इसके बाद 2012 और 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के तौर पर डॉ. राजकुमार वेरका को इस विधानसभा सीट से उतारा. उन्होंने भी लगातार इस सीट पर जीत दर्ज की. डॉ. राजकुमार को कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी प्रवक्ता भी बनाया है. डॉ. राजकुमार की पत्नी गृहिणी हैं. डॉ. राजकुमार नेशनल कमीशन ऑफ शेड्यूल कास्ट के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं.
कब कौन जीता इस सीट पर
2012 में कांग्रेस के राजकुमार 45,762 मतों के साथ भाजपा के राकेश गिल को हराकर जीत दर्ज किया था.
2007 में कांग्रेस के ओम प्रकाश सोनी 60,978 मतों के साथ भाजपा के राजिंदर मोहन सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था.
2002 में ओम प्रकाश सोनी 45,331 मतों के साथ भाकपा के अमरजीत सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था.
1997 में ओम प्रकाश सोनी 42,305 मतों के साथ भाजपा के ओम प्रकाश कालिया को हराकर जीत हासिल किया था.
1992 में भाकपा से विमला दांग 19,140 मतों के साथ कांग्रेस के सेवा राम को हराकर जीत दर्ज किया था.
1985 में कांग्रेस से सेवा राम 24,612 मतों के साथ भाकपा के सत पाल दांग को हराकर जीत दर्ज किया.
1980 में कांग्रेस से सेवा राम 24,043 मतों के साथ भाकपा के सत्यपाल दांग को हराकर जीत दर्ज किया था.
1977 में भाकपा से सत्यपाल दांग 35,556 मतों के साथ जेएनपी के खुशपाल सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था.
1972 में सीपीआई के सतपाल डांग के रुप में मिला था. इन्होंने प्रत्याशी मंहगा सिंह को लगभग 15000 मतों से हराकर जीत हासिल किया था.
कुल मतदाताओं की संख्या
अमृतसर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र (Amritsar West Assembly Seat) में लगभग 1,07,553 मतदाता हैं. इनमें एससी मतदाता अधिक संख्या में है.