सुनो छोटे भाई नीतीश, डरकर शॉर्ट कट ढूंढना और अवसर देख समझौता करना तुम्हारी पुरानी आदत है’

पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 (के छठे चरण में चुनाव सम्पन्न हो चुके है. बिहार की अब तक 32 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. यहां सातवें चरण में 19 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा. बिहार में सीधा मुकाबला एनडीए और यूपीए के बीच है. सोमवार को लालू प्रसाद यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा और बिहार के लोगों को आगाह किया कि ‘तीर (JDU) है घातक हथियार’ लालू यादव ने अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार को जनता की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया है. अपनी पोस्ट के जरिए लालू यादव ने बताया है कि किस तरह से लालटेन (RJD) तीर(JDU) से बेहतर है.

लालू यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट की शुरुआत में नतीश कुमार को छोटा भाई कहते हुए की है. लालू ने लिखा, ‘सुनो छोटे भाई नीतीश, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज़्यादा ही नफ़रत सी हो गई है. दिनभर लालू और उसकी लौ लालटेन-लालटेन का जाप करते रहते हो. तुम्हें पता है कि नहीं, लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है. मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है. ग़रीबों के जीवन से तिमिर हटाने का उपकरण है. हमने लालटेन के प्रकाश से ग़ैरबराबरी, नफ़रत, अत्याचार और अन्याय का अंधेरा दूर भगाया है और भगाते रहेंगे. तुम्हारा चिह्न तीर तो हिंसा फैलाने वाला हथियार है. मार-काट व हिंसा का पर्याय और प्रतीक है.और हां जनता को लालटेन की ज़रूरत हर परिस्थिति में होती है.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *