Uttarakhand Assembly Election 2022 …… पिरान कलियर विधानसभा सीट पर 10 साल से कांग्रेस काबिज, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
पिरान कलियर सीट पर पिछले दो चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इस सीट से फुरकान अहमद विधायक चुने गए हैं.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर अगले साल 2022 में चुनाव होने जा रहे हैं. इनमें पिरान कलियर विधानसभा सीट (Piran Kaliyar Assembly Seat) प्रमुख रूप से शामिल है. यह सीट हरिद्वार जिले में पड़ती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार फुरकान अहमद लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. पिरान कलियर में हजरत मखदूम अलाउद्दीन अहमद साबरी की दरगाह है, जहां हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. इस उर्स का आयोजन 700 साल से किया जा रहा है.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Piran Kaliyar Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार फुरकान अहमद विधायक चुने गए थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शहजाद को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार फुरकान अहमद को 25,870 वोट मिला था, जबकि बसपा के शहजाद को 23,926 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्यामवीर थे जिन्हें 21,648 वोट मिला था.
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Piran Kaliyar Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 35.5 प्रतिशत था. बहुजन समाज पार्टी का वोट शेयर 32.41 प्रतिशत और भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 29.33 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Piran Kaliyar Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार फुरकान अहमद लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जय भगवान को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार फुरकान अहमद को 29,243 वोट मिला था, जबकि भाजपा के जय भगवान को 27,894 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शहजाद थे, जिन्हें 23,843 वोट मिला था और बहुजन समाज पार्टी के राव साजिद को 6188 वोट मिला था.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों को शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Piran Kaliyar Assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 32.43 प्रतिशत था. भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 30.93 प्रतिशत, निर्दलीय उम्मीदवार का वोट शेयर 26.44 प्रतिशत और बहुजन समाज पार्टी का वोट शेयर 6.86 प्रतिशत था.