त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ….. 3 साल से 1 ही पंचायत में काम कर रहे सचिवों के तबादले होंगे, जिले में 255 पंचायतें, आयोग के आदेश जारी, इसलिए मांगी जानकारी
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा
एक ही पंचायत में तीन साल से काम कर रहे सचिवों के तबादलों होंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने इसके लिए निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत सचिवों के तबादले के लिए राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के सचिव बीएस जामोद ने 26 नवंबर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।
आयोग ने निर्णय लिया है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव को भी इस परिधि में लाया जाए। गृह क्षेत्र या एक ही पंचायत में लंबे समय से पदस्थ होने के कारण यह चुनाव को प्रभावित कर सकते है। इसलिए आयोग ने शासन से ग्राम पंचायत के सचिव जो ऐसी ग्राम पंचायतों में पदस्थ हैं जिनमें उनका गृह ग्राम भी शामिल है या ऐसे ग्राम पंचायत सचिव जो एक ही ग्राम पंचायत में तीन साल से अधिक समय से पदस्थ हैं, उन्हें किसी अन्य ग्राम पंचायत में स्थानांतरित कर दिया जाए।