सूदखोरों पर लगाम की तैयारी:पुलिस का प्लान अवैध सूदखोरों की जानकारी जुटाएंगे टीआई और सीएसपी
सूदखोरी के कारण जोशी परिवार के 5 सदस्यों के खत्म होने के बाद भोपाल पुलिस ने सूदखोरों से निपटने की तैयारी कर ली है। इसके लिए विस्तृत प्लान के साथ मंगलवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में अफसरों ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी की बैठक ली। इस दौरान 4 अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
पुलिस ने ये प्लानिंग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से मिले निर्देशों के बाद की है। बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी को अपने-अपने क्षेत्रों के अवैध सूदखोरों की जानकारी जुटाने के लिए कहा है। जिला प्रशासन से ऐसे सूदखोरों की सूची मांगी गई है, जो पहले से रजिस्टर्ड हैं।
पुलिस इन लोगों के बारे में पता लगाना चाह रही है कि क्या वाकई अभी उनका लाइसेंस वैध है? जो लाइसेंस अवधि खत्म होने के बाद भी ऐसा कर रहा होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानों में पहुंचने वाले ऐसे मामले पुलिस जिला प्रशासन को भेजेगी।
यहां कर सकते हैं शिकायत
पुलिस ने अपील की है कि अपने आसपास रहने वाले अवैध सूदखोरों की जानकारी भी दें। ये जानकारी क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 7049126141 पर दी जा सकती है