UP Crime: कानपुर में SP के नेता ने सिपाही और होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, घटना को छिपाती रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रमोद पासवान ने महाराजपुर कस्बे में अपने बेटे के लिए तिलक समारोह आयोजित किया था.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) के महाराजपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता राजेंद्र पासवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के सिपाही व होमगार्ड की जमकर पिटाई और दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई. करीब दो दर्जन हमलावरों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया. वहीं दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे. दिलचस्प ये है कि पुलिस के सिपाही और होमगार्ड कि पिटाई के बाद भी पुलिस इस घटना को छिपाती रही और जब मामला चर्चा में आया तो पुलिस ने कार्यवाही की.
पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रमोद पासवान ने महाराजपुर कस्बे में अपने बेटे के लिए तिलक समारोह आयोजित किया था और इसमें महाराजपुर निवासी एसपी नेता राजेंद्र पासवान उर्फ ठेकेदार अपने साथियों के साथ शामिल हुआ था. वहीं देर रात किसी बात को लेकर कस्बे के अखिलेश पासवान और अंकित यादव के बीच झगड़ा हो गया और झगड़ा बढ़ने पर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद पीआरवी बाइक 4751 पर तैनात सिपाही चंद्रवीर सिंह और होमगार्ड संतोष कुमार मौके पर पहुंचे.
दो दर्जन साथियों के साथ किया सिपाही पर हमला
वहीं होमगार्ड संतोष ने बताया कि नशे के कारण झगड़ा हुआ था और जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो अभद्र भाषा में मारपीट शुरू कर दी. जब वह अपने मोबाइल फोन से आरोपी का वीडियो बनाने लगा तो वहां खड़े राजेंद्र ने उसकी पिटाई कर दी और मोबाइल फोन तोड़ दिया और बाद में जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस बल के पहुंचने पर सभी भाग गए. होमगार्ड की शिकायत पर मुख्य आरोपी राजेंद्र और उसके 20-25 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक राजेंद्र के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं. सीओ सदर ऋषिकेश यादव ने बताया कि राजेंद्र ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बंदूक की नोक युवती से गैंगरेप
कानपुर के चकेरी में सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने आरोपी ने बन्दूक के बल पर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर तेजाब डालने की भी धमकी दी है. पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया. जानकारी के मुताबिक पनकी निवासी लड़की की तहरीर के मुताबिक चकेरी के अहिरवान निवासी शुभम कश्यप सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था और 30 अक्टूबर को शुभम ने उसे अहिरवान चौराहा पर बुलाया और अपने साथी अभिषेक जैन के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. युवती का कहना है कि इसमें एक अन्य युवक भी था और तीनों ने बंदूक की नोक पर उसके साथ रेप किया.