नोएडा प्राधिकरण और कोरिया की चंगवान सिटी में हुआ समझौता:उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, दोनों देशों में निवेश और रोजगार के मौके मिलेंगे
शहर की तरक्की की खातिर नोएडा प्राधिकरण ने कोरिया की चंगवान सिटी के साथ एक समझौता किया है। जैसे ही नोएडा प्राधिकरण अध्यक्ष संजीव मित्तल ने सिस्टर सिटी समझौते पर हस्ताक्षर किए शहर के उद्योगों को रफ्तार मिलने की उम्मीदों को पंख लग गए। उद्योगों के विकास और बेहतरी के लिए यह एमओयू राजधानी में शासन स्तर पर वर्चुअल रूप में साइन हुआ है।
एमओयू का महत्व इसी से समझा जा सकता है कि प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और एसीईओ नेहा शर्मा पहले ही लखनऊ पहुंच गई थी। चंगवान सिटी की तरफ से वहां के मेयर हूह संगूमों ने साइन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में चंगवान सिटी और नोएडा प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने अपने निवासियों को प्रदान की जाने वाली मूलभूत एवं अवस्थापना सुविधाएं, पर्यावरण सरंक्षण सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया में भारत की राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन भी शामिल हुई। इस मौके पर कोरिया की वेलटेम कंपनी लिमिटेड, समहाइन कंपनी लिमिटेड ने नोएडा में निवेश की इच्छा जताई। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक इस एमओयू से नोएडा में निवेश के लिए कई कोरियन कंपनियों के आने की उम्मीद है।

अति महत्वाकांक्षी समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद दक्षिण कोरिया में भारत की राजदूत रंगनाथन इसके लिए दोनों देशों को बधाई दी और दूतावास स्तर पर भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समझौते के तहत दोनों देशों में निवेश और रोजगार के व्यापक मौके बनेंगे और तरक्की की राह यहीं से निकलेगी। समझौते के तहत नोएडा की कोई कंपनी चंगवान सिटी में निवेश के लिए जाना चाहती है तो नोएडा प्राधिकरण उसकी मदद करेगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि चंगवान शहर की पहचान इंडस्ट्री में आधुनिक तकनीक के लिए है।