UP Assembly Election 2022: प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल किए 100 कैंडिडेट, 60 महिलाओं को मिलेगा मौका

प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद और विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व महज 14 फीसदी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी यूपी में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. हम चाहते हैं कि आगे चलकर ये 50 फीसदी हो.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को महिला घोषणा पत्र (Women Manifesto) जारी किया. इस दौरान उन्होंने राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को लेकर भी बात की. इसी के साथ महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण का वादा किया. प्रियंका ने कहा कि साल 2022 चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल कर ली है और इसमें 60 महिलाएं हैं.

प्रियंका गांधी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपी चुनाव लड़ने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन कर रखे हैं. पार्टी की ओर से टिकट वितरण के संबंध में स्क्रूटनी की जा रही है. सूबे में 100 टिकट फाइनल हुए हैं. इसमें से 60 महिलाओं को हम टिकट दे रहे हैं. ये लिस्ट हम बहुत जल्द जारी करेंगे.

40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का वादा

कांग्रेस ने यूपी में चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का वादा कर रखा है. मगर कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची में 60 प्रतिशत महिलाओं के नाम फाइनल किए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद और विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व महज 14 फीसदी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी यूपी में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. हम चाहते हैं कि आगे चलकर ये 50 फीसदी हो. महिला सशक्तिकरण की बात सिर्फ कागज पर न रहे बल्कि प्रतिनिधित्व भी नजर आए.

छह हिस्सों में बांटा गया घोषणा पत्र

प्रियंका गांधी ने कहा कि ये घोषणापत्र उत्तर प्रदेश की महिलाओं की आशाओं-आकांक्षाओं की सामूहिक अभियव्यक्ति है जो वर्तमान सरकार में अभूतपूर्व हिंसा, शोषण और सरकार की महिला विरोधी विचारधारा का सामना कर रही हैं. महिलाएं अब अन्याय सहने को तैयार नहीं है. इसलिए हमने महिला घोषणापत्र बनाया है. इसे हमने छह हिस्सों में बांटा है. जो स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत से जुड़ा है. प्रियंका गांधी ने 2022 चुनाव के लिए नारा दिया है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं.

महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि भारतीय संसद और विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व महज 15 फीसदी है. कांग्रेस ने इस निराशाजनक तस्वीर को बदलने का संकल्प लिया है. हम 40 फीसदी टिकट ​महिलाओं को देंगे. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की लेबर फोर्स में महिलाओं की भागीदारी महज 9.4 प्रतिशत है. यह भागीदारी बढ़ाने और लैंगिक असमानता कम करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रावधानों के मुताबिक 20 लाख में से 40 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं को देग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *