आज बलरामपुर आएंगे PM मोदी …. 2 महीने में 5वीं बार पूर्वांचल की धरती पर रखेंगे कदम, सरयू नहर परियोजना की देंगे सौगात
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बलरामपुर आ रहे हैं। हसुआडोल गांव में कार्यक्रम स्थल पर मंच सज कर तैयार हो चुका है। दोपहर करीब एक बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों सहित पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
कार्यक्रम स्थल के पास ही 5 हेलीपैड बनाए गए हैं। जिसमें 3 का उपयोग प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारी करेंगे। जबकि एक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दूसरे पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आना है। भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों को बैठने के लिए करीब 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। स्थानीय नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी की सभा में करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जमा होगी।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले के सभी सड़क मार्ग सीमाओं को सील कर दिया गया है। जिले की सीमा पर पुलिस की तैनाती रहेगी और कार्यक्रम संपन्न होने तक सभी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
सरयू नहर परियोजना का करेंगे लोकार्पण
सरयू नहर परियोजना 10 हजार करोड़ की लागत से बनी है। इससे पूर्वांचल के 9 जिलों के 25 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा। परियोजना को पूरा होने में 4 दशक से ज्यादा लग गए। 1978 में इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इसका काम बहराइच जिले से शुरू हुआ। तब इसके लिए बजट 79 करोड़ रुपए रखा गया था। 1982 में बलरामपुर सहित 9 जिलों को इस परियोजना से जोड़ा गया। सरकारें बदलती गईं, लेकिन 2017 तक केवल 52 प्रतिशत ही काम हो सका। योगी सरकार के साढ़े चार साल में बाकी बचे 48 प्रतिशत काम को पूरा किया गया।