पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सफर करते समय रहें अलर्ट …. सुल्तानपुर में लोकार्पण के 25 दिन में एक्सीडेंट से 5 की मौत, 20 घायल; हाई स्पीड बन रही हादसों की वजह

सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर को कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था। इसके बाद से ही गाजीपुर-लखनऊ इस एक्सप्रेस-वे पर लोडेड वाहनों से लेकर लग्जरी गाड़ियां और कारें फर्राटा भरने लगीं। वैसे सरकार का तो एक्सप्रेस-वे बनाने का तात्पर्य था कि व्यापार में सहूलियत दिलाना, लेकिन अभी टोल प्लॉजा चालू नहीं होने से अधिक तर लोग रॉन्ग साइड ड्राइविंग या फिर ओवर स्पीड में इससे गुजर रहे। इस कारण लोकार्पण से अबतक यहां 25 दिनों के अंदर 5 जाने जा चुकी हैं, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम के ठीक चौथे दिन (20 नवंबर) यहां एक्सप्रेस-वे के चैनेज (131.9) पर जयसिंहपुर के अकोढ़ी के पास भोर में अचानक डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी। फतेहपुर के चौडिगरा निवासी नीरज (22) व विजयनगर कानपुर निवासी उमाशंकर सोनकर डीसीएम पर गोभी लादकर लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रहे थे। डीसीएम नीरज चला रहा था, जिसकी हादसे में मौत हो गई थी। सवार उमाशंकर घायल हो गया था।

5 दिसंबर को हुआ था हादसा

इस घटना के ठीक एक पखवारे के बाद 5 दिसंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक-एक कर दो घटनाएं हुई। पहली घटना जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के मटियारीकलां गांव के पास की है। दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो कारों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में एक कार में सवार गंगा प्रसाद उपाध्याय (31), उनकी पत्नी बेबी (27) निवासी खेमाजितपुर थाना मोतिगरपुर, रिश्तेदार रिचा (26) पत्नी हरि भूषण, शिवराम (70) निवासी माधवपुर तीर थाना धनपतगंज जिला सुल्तानपुर और दूसरी कार में सवार प्रतापचंद्र अग्रवाल (63), विजय अग्रवाल (28), अजय (28), अनीता अग्रवाल (24) पत्नी विजय अग्रवाल निवासी यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर घायल हो गए थे।

विदाई से लौट रही बोलेरो हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

वहीं कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मिठनेपुर निवासी सिराजुद्दीन पुत्र मोहम्मद अली की शादी 15 दिन पहले मऊ जिले के घोसी निवासी शकील अहमद की बहन फाजिया बानो के साथ हुई थी। देर शाम महमूद अली परिजनों के साथ अपनी बहू फाजिया बानो की विदाई कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते बोलेरो से वापस घर लौट रहे थे। अखण्डनगर थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव के पास उनकी बोलेरो एक्सप्रेस-वे पर टर्न कर रही एक ट्रेलर में जा घुसी।

हादसे में महमूद अली पुत्र शेख मोहम्मद व शकील अहमद पुत्र अमीर अहमद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। रात करीब 10 बजे जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान बोलेरो चालक कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुम्हई हमजापुर निवासी लाल मोहम्मद पुत्र इंसान अली की भी मौत हो गई। जबकि मिठनेपुर के चांद बाबू और टीपू पुत्रगण महमूद अली व फाजिया बानो का लखनऊ में गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया था।

लखनऊ निवासी हुए थे घायल

उधर 11 दिसंबर को अंबेडकरनगर के अकबरपुर क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी वीरेंद्र तिवारी की पत्नी विभा तिवारी (45) की तबीयत खराब थी। परिवारीजन विभा को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर में भर्ती कराया था। शनिवार को चिकित्सकों ने विभा को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया था। परिवारीजन विभा को एंबुलेंस से लेकर लखनऊ जा रहे थे कि एंबुलेंस जिले के बल्दीराय क्षेत्र के महुली गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गुजर रही थी। तभी तेज रफ्तार एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस हाईवे पर ही पलट गई। दुर्घटना में विभा तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति वीरेंद्र, राकेश तिवारी, किरन तिवारी और चालक वीरेंद्र घायल हो गए। उधर, टक्कर के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार श्रीनाथ वर्मा, पुत्र आलोक, पत्नी विद्यावती और खुशबू पुत्री आलोक निवासी 9/253 इंदिरानगर, लखनऊ घायल हो गए।

कार और ट्रेलर में हुई थी भिड़ंत

बता दें कि एक्सप्रेस वे के लोकार्पण से पूर्व एक सितंबर को आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार निवासी अनूप कुमार (40), पत्नी स्मिता (34) व बेटा अपूर्व के साथ कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली जा रहे थे। जब वो जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के परसड़ा गांव के समीप पहुंचे थे कि अचानक सामने से आ रही ट्रेलर से कार की भिड़ंत हो गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार चला रहे अनूप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, पत्नी स्मिता व बेटे अपूर्व को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *