हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS रावत से पहले 2 मुख्यमंत्री भी मारे गए, जानिए तीनों हादसे एक ही पैटर्न पर क्यों हुए?
सितंबर 2009 में आंध्र प्रदेश के तब के मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी ने बेल-430 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी। थोड़ी देर बाद उनका एयरक्राफ्ट नल्लामाला के जंगलों में लापता हो गया।
अप्रैल 2011 में अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू पवन हंस के AS-B350-B3 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी। 20 मिनट बाद तवांग के जंगलों में उनका हेलिकॉप्टर लापता हो गया।
दिसंबर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने MI-17 V5 हेलिकॉप्टर में सुलूर से उड़ान भरी। 20 मिनट बाद नीलगिरी के जंगलों में ये लापता हो गया।
तीनों हादसों में एक कॉमन पैटर्न था। हेलिकॉप्टर, पहाड़ी इलाके और खराब मौसम। आज मंडे मेगा स्टोरी में हेलिकॉप्टर्स के सबसे असुरक्षित एयरक्राफ्ट में से एक होने की पड़ताल…
ग्राफिक्सः पुनीत श्रीवास्तव