लखीमपुर खीरी केस: पत्रकारों के सवालों पर बुरी तरह भड़के अजय मिश्रा टेनी, दिल्ली तलब

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पत्रकारों पर बुरी तरह भड़के नजर आए और उन्होंने गुस्से में मर्यादा लांघ दी।
  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों के सवाल पर अपना आपा खो दिया।
  • अजय मिश्रा टेनी ने मीडियाकर्मियों पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें अपशब्द बोला है।
  • न सिर्फ उन्होंने अपशब्द कहे बल्कि पत्रकारों का फोन भी जबरन बंद करवा दिया।

Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कांड में आरोपी आशीष मिश्रा के पिता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक वीडियो में पत्रकारों से अभद्रता करते नजर आए हैं। लखीमपुर हिंसा मामले में बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट लगने के बाद अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों के सवाल पर अपना आपा खो दिया। लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे टेनी ने मीडियाकर्मियों पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें अपशब्द बोला है।

‘तुम चोरों ने एक निर्दोष को फंसा दिया है’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पत्रकारों पर बुरी तरह भड़के नजर आए और उन्होंने गुस्से में मर्यादा लांघ दी। उन्होंने कहा, ‘सब पत्रकार चोर हैं। तुम चोरों ने एक निर्दोष को फंसा दिया है। शर्म नहीं आती है? कितने गंदे लोग हैं! क्या जानना चाहते हो? एसआईटी से नहीं पूछे?’ सवाल पूछ रहे एक पत्रकार को न सिर्फ उन्होंने अपशब्द कहे बल्कि पत्रकारों का फोन भी जबरन बंद करवा दिया। अजय मिश्रा टेनी को इस बीच दिल्ली तलब कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक, आज रात तक वह दिल्ली पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *