भिंड पुलिस ने बंदूक लुटेरे पकड़े ….. प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक लूट के आरोपी दबोचे, बदमाशों ने डेढ़ लाख में किया था सौदा

  • आरोपियों के नाम का पुलिस ने नहीं किया खुलासा।

भिंड के देहात थाना क्षेत्र में करीब एक महीने पहले बंदूक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। इस वारदात में चार बदमाश शामिल थे जिनमें तीन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बंदूक लूट की वारदात के बाद बदमाशों ने चौथे बदमाश को एक लाख में बेचना बताई। पुलिस ने चारों बदमाशों को पकड़ लिया।

ऐसे हुई थी वारदात

एक महीने पहले बदमाशों ने रंजना नगर में रहने वाले प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड प्रदीप शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा के साथ की थी। सिक्योरिटी गार्ड प्रमोद शर्मा 17 बटालियन के पास शिवम मोटर्स पर गार्ड की नौकरी करते थे। वे वारदात दिनांक को रात के समय हर रोज की तरह शिवम मोटर्स के मालिक विनोद शिवहर के साथ चार पहिया वाहन से गल्ला मंडी स्थित निवास पर छोड़ा, वहां से अपनी साइकिल पर सवार होकर बताश बाजार, पुरानी बस्ती होते हुए वीरेंद्र वाटिका होते हुए मरघट के रास्ते से जगराम नगर होकर रंजना नगर के लिए जा रहे थे। जगराम नगर में कटारे कोठी के पास पीछे से दो बाइक आई। गार्ड प्रदीप ने दोनों बाइकों को निकलने के लिए अपनी साइकिल को साइड से करके चलाते हुए जा रहे थे। तभी बाइक जैसे ही साइकिल के नजदीक आई तभी जोर से सिर पर डंडा मारा। सिर में डंडा लगते ही साइकिल सवार गार्ड प्रदीप जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश बंदूक लूट कर भाग गए। दोनों बाइकों पर चार लोग सवार थे। अंधेरा होने की वजह से गार्ड ज्यादा कुछ देख नहीं सका। इसके बाद स्थानीय लोगों को वारदात की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

प्रेसवार्ता लेते भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान।
प्रेसवार्ता लेते भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान।

रैकी करके लूटी थी बंदूक

तीन बदमाशों ने रैकी करके प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक लूट की वारदात की थी। आरोपित बदमाश छोटी मोटी-चोरी लूट की वारदात करते थे। मोटी रकम के लालच में आकर बंदूक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित तीनों युवकों ने चौथे बदमाश को एक लाख की बंदूक बेची थी। इसके बाद यह बंदूक आगे तीन से चार लाख में सौदा होने जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया जिनसे बंदूक बरामद कर ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *