IPS अफसरों को प्रमोशन देने DPC आज …..मंत्रालय में होगी बैठक; ADG के पद खाली नहीं, भोपाल पुलिस कमिश्नर समेत 4 चार अफसरों के प्रमोशन पर संशय
मध्य प्रदेश कैडर के IPS अफसरों को प्रमोशन देने के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक आज 30 दिसंबर को मंत्रालय में होगी। इसमें 11 अफसरों को प्रमोशन देने का निर्णय होगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद खाली नहीं होने के कारण भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित चार अफसरों के प्रमोशन पर संशय है।
गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 11 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देने पर विचार किया जाएगा। चूंकि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के 38 पद हैं। एक भी पद खाली नहीं हैं। ऐसे में आईजी रैंक के चार अफसरों भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, IG जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ IG BSF सोलोमन यश के मिंज को 1 जनवरी 2022 को प्रमोशन मिलने की उम्मीद कम है।
इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि आईएएस अफसरों को भी पद खाली नहीं होने के कारण प्रमोशन फिलहाल नहीं देने का निर्णय लिया गया था। बैठक में तय किया गया कि जब पद खाली होंगे, तब प्रमोशन आदेश जारी किए जाएंगे। अब आईपीएस अफसरों की डीपीसी में भी इसी तरह का निर्णय होने के कयास लगाए जाए रहे हैं। यानी एडीजी रैंक के पद मार्च 2022 के बाद खाली होंगे, तब देउस्कर सहित चार अफसरों को प्रमोशन दिया जाएगा।
गृह विभाग के मुताबिक DPC में 1997 बैच के अलावा 2004 बैच IG, 2008 बैच DIG और 2009 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड पर प्रमोशन देने पर विचार किया जाएगा। 2004 बैच के DIG CID गौरव राजपूत, प्रतिनियुक्ति पर BSF में पदस्थ संजय कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली और भोपाल ग्रामीण DIG संजय तिवारी 1 जनवरी 2022 को IG के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। 2008 बैच के IPS मुरैना एसपी ललित शाक्यवार और प्रतिनियुक्ति पर CBI में पदस्थ जयदेवन ए और शियास ए को DIG बनाए जाने पर विचार होगा।