नाले में फावड़ा लेकर उतरे ऊर्जा मंत्री ….. प्रद्युम्न सिंह ने गंदगी की साफ अधिकारियों को दिखाया सफाई करने का तरीका….

ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को एक बार फिर नाले में उतर गए। अपने हाथों में फावड़ा लेकर कीचड़ साफ किया और नगर निगम के अधिकारियों को उनकी सफाई की हकीकत दिखाई। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को फावड़े को नाले में डालकर गंदगी की गहराई दिखाई और कहा कि ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

सफाई व्यवस्था के मामले में चर्चित मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लम्बे समय से सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। कभी वे टॉयलेट साफ़ करते दिखाई देते हैं, कभी सड़क पर या श्मशान में झाड़ू लगाते, कभी नसेनी पर चढ़कर ट्रांसफार्मर के ऊपर की झाड़ियां साफ करते तो कभी नाले में उतारकर उसकी गंदगी कीचड़ साफ़ करते दिखाई देते हैं।

पूर्व में 1 महीने तक की थी सफाई

पिछले दिनों 12 नवंबर को उन्होंने एक महीने तक रोज विशेष सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के तहत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज गुरुवार को वार्ड 33 के अंतर्गत शिंदे की छावनी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। मंत्री को यहाँ छोटे नालों में ऊपर तक गंदगी और कीचड़ दिखाई दी।

अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कीचड़ से भरा नाला देख ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नाले में उतर गए और उन्होंने फावड़े से गंदगी निकालना शुरू की। ऐसा उन्होंने क्षेत्र में कई छोटे नालों में किया। ऊर्जा मंत्री ने नाले में फावड़ा डालकर अधिकारियों को उसमें जमी गंदगी की गहराई दिखाई और कहा किये लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें अब गंदगी दिखाई दी तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जनता कचरे को नगर निगम की गाड़ी में डालें
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के लोगों से अपील की कि वे नाली और नाले में पॉलीथिन, कचरा आदि नहीं डाले। इसे वे नगर निगम की गाड़ी में ही डालें। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता होगी तभी हमारा शहर ग्वालियर स्वच्छता में नंबर 1 आ पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *