ग्वालियर…. एंटी माफिया अभियान ….. दीनारपुर और गिरवाई में हुई कार्रवाई; जिला प्रशासन ने मुक्त कराई 125 करोड़ रुपए की 61 बीघा जमीन
एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने दीनारपुर और गिरवाई क्षेत्र में कुल 125 करोड़ रुपए कीमत की 61 बीघा सरकारी जमीन मुक्त कराई। दीनारपुर में भू-माफिया ने सस्ते प्लॉट, मकान का लालच देकर लोगों को सरकारी जमीन पर प्लॉट बेच दिए थे। दीनारपुर में 45 बीघा जमीन भू-माफिया के कब्जे से प्रशासन ने अपने कब्जे में ली है। इसमें से 25 बीघा जमीन पर सरसों और गेहूं की खेती की जा रही थी, शेष भूमि पर प्लॉट काटे गए थे। कई लोगों ने एक से दो मंजिला मकान बना लिए थे। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए बताई गई है। इसी तरह गिरवाई क्षेत्र की जनकपुरी में शासकीय मंदिर पेटे की 16 बीघा जमीन पर 7 दुकानें बना ली थीं और 10 मकानों की बुनियाद भू-माफिया ने तैयार कर दी थी। जिसे नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने तोड़ दिया। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई गई है।
दीनारपुर: मकान तोड़ने के साथ सरसों और गेहूं की फसल को कराया नष्ट
एसडीएम अशोक चौहान और नायब तहसीलदार कुलदीप दुबे ने बताया कि सर्वे नंबर 376/1 से लेकर 410 तक कुल 39 सर्वे नंबरों की 45 बीघा जमीन पर कई भूमाफिया प्लॉटिंग और खेती कर रहे थे। मौके पर मकान बना रहे लोगों ने बताया कि उन्हें 500 से 600 रुपए वर्गफीट के हिसाब से प्लॉट बेचे गए। 25 बीघा जमीन पर सरसों और गेहूं की खेती हो रही थी। जिला प्रशासन ने इस फसल को नष्ट करा दिया। शेष 20 बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में 15 मकान तोड़े और 50 प्लॉटिंग बाउंड्री को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। यहां पर भूमाफिया ने 40 से 60 फीट चौड़ी कच्ची मुरम की सड़कें तक बना दी थीं। यहां पर शुरू में मकान बना रहे लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध ज्यादा नहीं कर सके। एसडीएम अशोक चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगों को नोटरी के जरिए प्लाॅट बेचे गए थे। जितने लोगों से नोटरी मिली है, उसके आधार पर घासमंडी के सत्यनारायण का मोहल्ला निवासी रामवरण यादव, ग्राम जखारा निवासी महेंद्र सिंह और गोले का मंदिर स्थित नारायण विहार कॉलोनी के राकेश शर्मा के खिलाफ अवैध कॉलोनाइजिंग और धोखाधड़ी के मामले में महाराजपुरा थाने में देर शाम एफआईआर करा दी है।
गिरवाई क्षेत्र की जनकपुरी में ऐसे हुई कार्रवाई
एसडीएम अनिल बनवारिया और निगम के सहायक सिटी प्लानर सुरेश अहिरवार, सीओ सुरेंद्र जैन, भवन अधिकारी यशवंत मैकले, वीरेंद्र शाक्य और मदाखलत अधिकारी सतेंद्र भदौरिया जनकपुरी में शासकीय मंदिर पेटे की 16 बीघा जमीन पर किए गए निर्माण को तोड़ने पहुंचे । निगम अमले ने कॉलोनाइजर दुर्गेश कुशवाह द्वारा बेची गईं सात दुकानें और 10 मकानों की बुनियाद को तोड़ने की कार्रवाई की। इस बीच लोग विरोध करने पहुंचे। लेकिन प्रशासन और पुलिस बल देखकर विरोध ज्यादा देर नहीं कर सके। ढाई घंटे चली कार्रवाई के दौरान निगम अमले ने मौके पर डाली गई सड़क और सीवर लाइन को भी उखाड़ फेंका। कोटा लश्कर ग्राम में आने वाली जमीन शासकीय मंदिर पेटे के सर्वे क्रमांक कोटा लश्कर ग्राम (जनकपुरी) के सर्वे क्रमांक 1096, 1097,1098, 1119, 1126 है। यहां का कुल रकवा 16 बीघा है। कॉलोनाइजर दुर्गेश कुशवाह, हरिसिंह, गोपाल कुशवाह ने अवैध कालोनी और दुकानों का निर्माण करा दिया था।