भोपाल …. सिर्फ कागजों पर चल रही हैं इस राज्य में 1622 कंपनियां, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
जांच में हुआ चौंकने वाला खुलासा, अब इन्हें बाहर करने की तैयारी में सरकार ….
भोपाल
January 13, 2022 . मध्य प्रदेश में 1650 से ज्यादा कंपनियां कागजों में चल रही हैं। ये ऐसी कंपनियां हैं, जिनका न तो आयकर रिटर्न फाइल हो रहा है और न ही इनके कर्ता-धर्ताओं ने दो साल से वार्षिक विवरणी रजिस्ट्रार को भेजी है। अब ये कंपनियां रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के निशाने पर आ गई हैं।
विभाग ने मध्य प्रदेश में 1622 कंपनियों की पहचान कर नोटिस जारी किए हैं। इसके लिए विभाग ने संबंधितों से 30 दिन में जवाब भी मांगा है। इन कंपनियों को रजिस्टर्ड कराने वाले ज्यादातर लोग प्रदेश से बाहर के हैं। विभाग को संदेह है कि, इन कंपनियों के जरिए हवाला का पैसा भी इधर-उधर किया जाता होगा।
1622 कंपनियों को स्ट्राइक ऑफ नोटिस जारी
मध्यप्रदेश के डिप्टी रजिस्ट्रा ऑफ कंपनीज कुमार सोनी ने बताया, प्रदेशभर की 1622 कंपनियों को स्ट्राइक ऑफ नोटिस दिया है। यह मंत्रालय और डायरेक्टर कॉर्पोरेट अफेयर्स के निर्देशों के की जा रही है। जांच में पता चला कि, दो साल में मध्य प्रदेश में बोगस कंपनियों की बाढ़ आ गई है। कुछ सालों में आयकर विभाग के छापों में भी इनका खुलासा हुआ है।