सिंधिया पर गुना सांसद का इशारों में हमला … केपी यादव बोले- मुझे किसी को एविडेंस देने की जरूरत नहीं; उन्होंने अपने प्रयास किये, मैंने अपने प्रयास किए
गुना सांसद केपी यादव ने इशारों ही इशारों में सिंधिया पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी को एविडेंस(प्रमाण) देने की आवश्यकता नहीं है। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के श्रेय लेने के संबंध में उनसे सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कितने पत्र लिखे, संसद में किसने आवाज उठाई, यह प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। सांसद यादव सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित पर्यटन और आकांक्षी जिले की बैठक लेने पहुंचे थे।
सांसद केपी यादव ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में पर्यटन को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। बजरंगगढ़ किले पर पर्यटन को बढ़ावा देनेके लिए 70 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई है। केदारनाथ धाम के लिए भी डेढ़ करोड़ का प्रोजेक्ट बन रहा है। उसकी भी जल्दी ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। पर्यटन को लेकर पूरे संसदीय क्षेत्र में संभावनाएं खोज रहे हैं कि कहां-कहां क्या किया जा सकता है। जैसे शिवपुरी में नेशनल पार्क में टाइगर सफारी शुरू करने की अनुमति मिल गयी है। पर्यटन बढ़ने से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
BJP का नारा ही है सबका प्रयास
अलग-अलग विकास कार्यों की स्वीकृति में श्रेय लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “मेरा काम प्रयास करना है। मैं निरंतर लगा रहता हूँ। संसद में भी आवाज उठता हूँ और मंत्रियों से भी मुलाकत कर विकास कार्यों की स्वीकृति कराने के प्रयास निरंतर करता हूं। मुझे किसी को एविडेंस देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने(सिंधिया) ने अपना प्रयास किया होगा, मैं अपना प्रयास कर रहा हूँ। यह अच्छी बात है सबके प्रयास से क्षेत्र का भला हो। वैसे भी भाजपा का तो यही कहना है- सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास।”