चुनाव में सोशल मीडिया के जानकारों की बढ़ी मांग … अयोध्या में नेताओं ने डिजिटल माध्यम को बनाया हाथियार, वर्चुअल कर रहे प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया के महारथियों की डिमांड बढ़ गई है। विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी इन महारथियों को शॉर्ट टर्म जॉब के लिए तलाश रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले से थमी रैलियों के बाद सभी पार्टियों और प्रत्याशी डिजिटल प्रचार का सहारा ले रहे हैं। यही कारण है कि नेता सोशल मीडिया एक्सपर्ट, साइबर विशेषज्ञ, भाषा और शब्दों के महारथी युवाओं की तलाश में हैं। इसके अलावा गायन, वादन अभिनय और लेखन कला में महारत युवाओं की खोज कर रहे हैं।

संक्रमण के प्रकोप के चलते इस बार चुनाव में रैलियों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है। लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नेता सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इस बार डिजिटल दंगल पर ही सियासी गर्मियां दिखाई देनी शुरू हो गई हैं। यही कारण है कि नेता सोशल मीडिया दिग्गजों को ढूंढ रहे हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस सपा और बसपा के नेता पीछे नहीं हैं। जिले में भाजपा, सपा और कांग्रेस ने तो बाकायदा इसके लिए मीडिया सेल बना रखी हैं। पार्टी नेताओं के दिन भर के जनसंपर्क को ये टीमें सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से नेता घर घर पहुंचने के लिए कर रहे तैयारी

प्रत्याशियों को पिछले चुनावी रैलियों में जुटी भीड़ के माध्यम से लोकप्रियता का पता लगाते थे। संक्रमण के चलते इस बार ऐसा नहीं होगा। ऐसे में हर नेता सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वोटरों तक पहुंचने के प्रयास में अभी से ही टूट गए हैं। चुनाव आयोग ने 23 जनवरी तक जनसभा पदयात्रा पर पूरी तरह रोक लगा रखा है। आयोग ने पार्टियों से वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रचार करने के लिए कहा है।व

जनप्रतिनिधियों को चहने वाले

अयोध्या विधानसभा में चुनाव लड़ रहे पवन पांडे के आधिकारिक अकाउंट पर 50 हजार 556 फॉलोवर हैं। वहीं, उनके फेसबुक पेज पर दो लाख एक हजार 052 फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा ट्विटर पर 64.4 हजार फॉलोअर्स है। वे अपने अकाउंट से हर दिन तीन से चार पोस्ट कर रहे है।

भाजपा विधायक भी फेसबुक पर हुए सक्रिय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के एलान के बाद अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। पेज पर उनके 17 हजार 766 फॉलोअर्स हैं। सोमवार को उनके पेज पर जनसंपर्क के चार पोस्ट किए गए हैं। अयोध्या टिकट के लिए भाजपा में दावेदारी करने वाले कार्यकर्ताओं के पेज भी हैं। जिन पर फॉलोअर्स की संख्या पांच हजार से लेकर 50 हजार तक के फॉलोअर्स हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के पेज पर पांच हजार फॉलोअर्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *