ग्वालियर में मिलावट … चार फर्माें के सैंपल फेल, आदित्याज होटल सहित चार के केस दायर

सैंपल रिपोर्ट में चार प्रतिष्ठानों के सैंपल फेल आए हैं। वहीं विभाग की ओर से एडीएम कोर्ट में होटल आदित्याज सहित चार केस दायर किएहैं।

फूड एंड सेफ्टी विभाग के पास आईं भोपाल से सैंपल रिपोर्ट, चार माह पहले के मामलों में दायर किए केस

-कोरोना की तीसरी लहर के कारण सैंपल आ रहे देर से

ज्ञात रहे कि फूड एंड सेफ्टी विभाग की ओर से जो भी सैंपल लिए जाते हैं वे भोपाल भेजे जाते हैं। भोपाल से काफी समय में रिपोर्ट आती है यहां तक कि रिमाइंडर भी लिखने पड़ते हैं। ग्वालियर में नई फूड लैब का काम चल रहा है, लेकिन यह प्रोजेक्ट अपने तय समय से लेट है। इसी कारण फिलहाल भोपाल लैब के भरोसे रहना पड़ रहा है। पिछले साल अक्टूबर माह में लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट अब जनवरी 2022 में आई है।

यह आई रिपोर्ट: फेल सैंपल

1-चौबेजी गुजिया वाले: यहां से अक्टूबर माह में बेसन व नमकीन का सैंपल लिया गया था और तीन जनवरी को रिपोर्ट आई। बेसन और नमकीन सब स्टैंडर्ड निकला है। इसके प्रोपराइटर पवन चतुर्वेदी हैं।

2- सेठी डेयरी: दही मंडी स्थित सेठी डेयरी का मावा सब स्टैंडर्ड निकला है। 29 अक्टूबर को यहां से सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट तीन जनवरी को आई। इसके संचालक वीरेंद्र सेठी हैं।

3-जय गजानन डेयरी: जीवाजी गंज स्थित जनकपुरी पैलेस के पास स्थित इस डेयरी से मावा का सैंपल 23 अक्टूबर को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट फेल आई है। इसके संचालक सुमित गुप्ता हैं।

4-महाकाल मावा भंडार: जगदंबा काम्प्लेक्स स्थित महाकाल मावा भंडार से मावा का सैंपल 21 अक्टूबर को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट फेल आई है। इसके संचालक राजवीर सिंह हैं।

इनके एडीएम कोर्ट में लगे प्रकरण

होटल आदित्याज का मस्टर्ड आयल, दालचीनी मिस ब्रांड पाए गए थे। 15 नवंबर 2019 को कार्रवाई हुई थी, लेकिन सैंपल रिपोर्ट देर से आई। पाल डेयरी का दही सब स्टैंडर्ड पाया गया था। शुभी स्वीट्स एंड पटेल डेयरी का दही अवमानक पाया गया था। अशोक गुर्जर की दूध की गाड़ी से लिया दूध का सैंपल जो मुरैना से लाया जा रहा था यह फेल पाया गया। इन चारों केसों में एडीएम कोर्ट में केस दायर कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *