मर्सिडीज में शराब का अवैध परिवहन:जन्मदिन की पार्टी के लिए 40 लाख की कार में ले जा रहा था, मिसरोद से खरीदी थी

मिसरोद पुलिस ने 40 लाख रुपए कीमत की मर्सिडीज कार को 44 हजार रुपए की अवैध शराब के साथ जब्त किया है। कार चालक अवैध तरीके से 48 बीयर और 11 शराब की बोतल का परिवहन कर रहा था। नियमानुसार पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार जब्त कर ली है।

पुलिस ने बताया, शनिवार को मर्सिडीज बेंज कार MP 04CB 7413 में शराब के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। इस पर कार को दोपहर 2.30 बजे मिसरोद थाने के पास रोका गया। तलाशी लेने पर कार में 48 बीयर की बोतल, 11 शराब की बोतल मिलीं। शराब की कीमत 44 हजार 100 रुपए आंकी गई है। कार आनंद शर्मा नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसने खुद को पिपलानी निवासी बताया। पुलिस को शर्मा ने बताया वह कार का ड्राइवर है। वह जन्मदिन की पार्टी के लिए मंडीदीप से शराब खरीद कर ले जा रहा था। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार और शराब जब्त कर ली।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त संजीव दुबे ने बताया कि एक व्यक्ति चार बोतल से ज्यादा शराब का परिवहन नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *