23 जनवरी से शुरू हो सकती है चुनावी रैलियां …. जिन जिलों में चुनाव वहां घटने लगे कोरोना केस, एक्सपर्ट बोले- वैरिएंट को हल्का मानना बड़ी भूल

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कोरोना संक्रमितो की संख्या आश्चर्यजनक रुप से कम होती जा रही है। पहले चरण वाले मतदान के जिलों में 5 दिन के भीतर ही एक्टिव केस में 32 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई है। चिकित्सा विज्ञानी आंकड़ों की बाजीगरी को लेकर गहरी आशंका जता रहे है, यही कारण है कि एक्सपर्ट इलेक्शन में रैलियों की अनुमति को भूल बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस वैरिएंट को हल्के में लेना जोखिम भरा हो सकता है।

11 में 9 जिलों में घट रहे हैं केस

जिला एक्टिव केस 15 जनवरी एक्टिव केस 20 जनवरी फीसदी
गौतमबुद्ध नगर 12754 8991 30
गाजियाबाद 10834 7448 32
मेरठ 8168 5684 30.5
आगरा 3637 3380 7.1
मुजफ्फरनगर 2267 2120 6.5
मथुरा 2274 2051 10
बागपत 614 430 32
शामली 945 849 10.1
अलीगढ़ 1416 1203 15
हापुड़ 611 1019 केस बढ़े
बुलंद शहर 1781 1843 केस बढ़े

एक्टिव केस का डाउनफाल बनेगा रैलियों का आधार

प्रदेश में पहले चरण के चुनाव इन दस जिलों में होने जा रहे है। इनमें गौतमबुद्ध नगर,गाजियाबाद,मेरठ,शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा शामिल है। अब इन सभी जिलों के सक्रिय मामलों पर गौर करे। 15 जनवरी को जहां गौतमबुद्ध नगर 12 हजार 754 केस थे, वही 20 जनवरी को यह आंकड़ा 8 हजार 991 तक पहुंच गया है। 5 दिन के भीतर यहां करीब 30 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। वही गाजियाबाद में करीब 32 फीसदी, मेरठ में 31 फीसदी, मथुरा में 10 फीसदी और आगरा में 7 फीसदी है। कुल मिलाकर कहां जा सकता कि एक्टिव केस का यह डाउनफॉल चुनाव आयोग के रिव्यु के दौरान बेहद अहम होने जा रहा है।

जल्दबाजी हो सकती है घातक, अमेरिका व यूरोप में अभी भी ओमिक्रॉन से मर रहे लोग

ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व सदस्य स्वीडन बेस्ड चिकित्सा विज्ञानी डॉ. राम उपाध्याय कहते है कि टेस्टिंग के ट्रेंड देखना जरुरी है। जल्दबाजी में किया गया कोई भी निर्णय उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य में घातक सिद्ध हो सकता है। केस अगर कम भी हो रहे है तो उन इलाकों में टेस्टिंग व ट्रेसिंग को कम नही करना चाहिए। साथ ही सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जानी चाहिए। यूरोप व अमेरिका में ओमिक्रॉन अभी भी तबाही मचा रहा है इसलिए यह मानना कि वैरिएंट बेहद हल्का है बड़ी भूल साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *