ग्वालियर आईजी ने दिखाए तीखे तेवर … जहरीली शराब से मौत पर बोले- बेचने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, घटना पर तय होगी जिम्मेदारी

शनिवार को ग्वालियर आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी अनिल कुमार के यह तेवर नजर आए हैं। उनका कहना है कि शहर की सड़कों पर पुलिस दिखाई देनी चाहिए, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो गए।

सूदखोरों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
हाल ही में ग्वालियर में सूदखोरी के कई बड़े मामलाें का खुलासा हुआ है। कुछ के तार बड़े सट्‌टा नेटवर्क तो राजनीति से जुड़े लोगाें से भी जुड़े नजर आए। इस पर भी आईजी अनिल शर्मा ने कहा है कि यह बात भी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। सूदखोरों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।

सड़काें पर दिखे पुलिस, बदमाशों में रहेगा खौफ
आईजी अनिल शर्मा का कहना है कि शहर की सड़कों पर पुलिस दिखाई दे, जिससे अपराधियों में पुलिस के प्रति भय रहें, जिससे कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति रहेंगी। अवैध उत्खनन और मिलावटखोर माफिया के प्रति पुलिस का सख्त रवैया रहे। इस बात की समीक्षा की जाएगी। पिछले दिनों जहरीली शराब की कुछ घटनाएं घटी हैं। उसके प्रति हमारा रवैया जीरो टॉलरेंस का रहेगा। जिस क्षेत्र में शराब की घटना होती उसके उस क्षेत्र का टीआई जिम्मेदार रहेगा। यह बात ग्वालियर रेंज के आईजी का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर आईजी अनिल शर्मा ने की।

यातायात व्यवस्था बेहत्तर हो
आईजी अनिल शर्मा ने कहा शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो यातायात को सुधारने की गुंजाइश हर वक्त रहती है। अन्य विभागों से बेहतर तालमेल के साथ शहर के चौराहा पर लेफ्ट टर्न का उपयोग हो, इसकी ओर ध्यान दिया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। इसके लिए पुलिस कहीं भी हो पर कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए, जिससे पुलिस सुरक्षित रहें। वैसे भी, पुलिस के लिए हर दिन नई चुनौती रहती है। जहां तक रूटीन क्राइम का सवाल है, तो इसकी समीक्षा की जाएगाी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *