मेरठ में 12 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त:चंद्रशेखर रावण की पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन भी कैंसिल, कैंट से सर्वाधिक 5 पर्चे कैंसिल

मेरठ में सोमवार को 7 विधानसभा सीटों पर 12 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। सबसे ज्यादा मेरठ कैंट सीट पर 5 नामांकन निरस्त हुए हैं। प्रपत्र अधूरे मिलने और सही जानकारी न देने के कारण जांच में ये नामांकन पत्र अधूरे पाए गए और आरओ ने इन्हें निरस्त कर दिया। इसमें चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा भी शामिल है। 27 जनवरी को नामांकन वापसी का समय है। उसी दिन सभी शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा।

इन विधानसभा सीटों पर इतने नामांकन निरस्त
मेरठ कैंट में 5, दक्षिण से 4, हस्तिनापुर से 2, सिवालखास से 1 नामांकन शामिल है। अब जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 81 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। 27 जनवरी को नामांकन वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा।

सोमवार को सुबह 11 बजे से कलक्ट्रेट स्थित सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कक्ष में हक-एक प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। जांच के दौरान कुछ प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में कमी मिलने पर उन्हें नोटिस जारी कर पूर्ण करने को कहा गया। कई का शपथ पत्र अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण पाया गया। इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों की ओर से मेरठ कैंट के पांच, मेरठ दक्षिण के चार, हस्तिनापुर के दो और सिवालखास के एक प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया। इस तरह कुल 93 प्रत्याशियों में से 12 नामांकन खारिज होने के बाद अब 81 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं।

जांच के बाद ये नामांकन खारिज
मेरठ कैंट सीट पर स्वतंत्र जनता राज पार्टी से धर्मराज छाबड़िया, लोक जनशक्ति पार्टी से बिन्दु कुमारी, आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) से जॉनी पाल, निर्दलीय सन्नी गुप्ता, ब्रिजेश कुमार गुप्ता।
मेरठ दक्षिण सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी से रामशरण सैनी, निर्दलीय शालिनी, रवि भट्ट, प्रभाष सरकार।
हस्तिनापुर सीट पर मिहिर सेना से शशि, लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) से रविन्द्र कुमार।
सिवालखास में निर्दलीय शिवम शर्मा का पर्चा निरस्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *