Bhind .. शराब की सर्चिंग में पुलिस को मिले डीजल के ड्रम … रेत का अवैध उत्खनन करने वाले वाहनों को सरपंच पति करता था डीजल सप्लाई, FIR
भिंड के इंदुर्खी में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की हुई मौत के मामले में पुलिस लगातार अवैध शराब की सर्चिंग कर रही है। इंदुर्खी गांव में अवैध शराब की सर्चिंग करने गई पुलिस को डीजल से भरे ड्रम मिले। यह डीजल को पुलिस ने सरपंच कौशल्या देवी के पति महादेव सिंह के मकान से जब्त किए है। रौन पुलिस ने अवैध रेत करने वाले वाहनों को डीजल सप्लाई करने के आरोप में सरपंच पति पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों जिले के इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई है। इस मामले में पूर्व सरपंच का पुत्र गोलू सीरोठिया को पुलिस ने आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया। जहरीली शराब कांड के मामले में पुलिस अब तक आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेज चुकी है। रौन थाना पुलिस को सूचना मिली की गांव में फिर अवैध शराब आई है। पुलिस ने मुखबिर की निशान देही पर छापामार कार्रवाई की। यहां पुलिस को शराब न मिलकर महादेव सिंह चौहान के मकान में तीन ड्रम मिले जिनमें 60 लीटर डीजल मिला। पुलिस ने पड़ताल में पाया कि महादेव सिंह के मकान से ही सिंध नदी में होने वाले रेत के अवैध उत्खनन वाहनों को डीजल सप्लाई होता था। जोकि कानून गलत है। इस मामले में पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।
अवैध रेत उत्खनन का गढ़ बना इंदुर्खी
इंदुर्खी गांव अवैध रेत उत्खनन का गढ़ बना हुआ है। यहां से अवैध रेत को निकालकर दूर–दूर तक बेचा जाता है। गांव की राजनीति अवैध रेत उत्खनन और अवैध शराब सप्लाई पर ही चलती है। यहां के दबंग रेत खदान से रेत को निकालते है। क्षेत्र में अवैध शराब बिकवाते है। हालांकि प्रशासन और पुलिस अवैध रेत उत्खनन और अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है।