प्रेरक कहानियां…:10 हजार किमी दूर जॉर्डन में रिफ्यूजी बच्चियों को पढ़ा रही 8वीं की छात्रा, 11 साल के इनोवेटर का डिवाइस जूतों से मोबाइल चार्ज करेगा

  • टाइम मैगजीन के किड ऑफ द ईयर की दौड़ में शामिल बच्चों की प्रेरक कहानियां…

महामारी में जब दुनियाभर के बच्चे घरों में बंद थे। वीडियो गेम, सोशल मीडिया पर समय बिता रहे थे। पर कुछ बच्चे ऐसे थे जो मुश्किल वक्त में भी दुनिया के लिए कुछ अच्छा करने में जुटे हुए थे। इसी सोच ने उन्हें अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन ‘टाइम’ के किड ऑफ द ईयर के दूसरे संस्करण की दौड़ में ला खड़ा किया है। विजेता का ऐलान 9 फरवरी को होगा, पर हर बच्चे की कहानी प्रेरक है। पढ़िए तीन कहानियां…

लुजैन (13): वीडियो व इमोजी से लेसन तैयार किए ताकि रुचि जगे
​​​​​​

‘मैं अमेरिका के मेरीलैंड में रहती हूं, छह महीने से 10 हजार किमी दूर जॉर्डन के रिफ्यूजी कैंप में रहने वालीं 8-10 साल की फिलिस्तीनी बच्चियों को ऑनलाइन अंग्रेजी सिखा रही हूं। मेरे पापा फिलिस्तीनी रिफ्यूजी के रूप में अमेरिका पहुंचे थे। इसलिए दर्द को समझती हूं। पढ़ने में रुचि जगे इसलिए वीडियो, इमोजी जोड़कर खुद लेसन तैयार किए। बच्चियों के पास नेट न होने से समस्या होती है। पर मैंने पढ़ाना जारी रखा। मैं 8वीं में हूं, पर जानती हूं, अंग्रेजी के बिना भविष्य नहीं है। उनमें बदलाव देखकर खुशी मिलती है।’ – लुजैन अलकत्तावी

लिनो (11): म्यूजिशियंस के लिए म्यूजिकल स्ट्रिंग भी बना चुके हैं

‘अलग-अलग खेलों के लिए लोग अलग शूज खरीदते हैं। यह पर्यावरण के लिए गलत है। मेरा इनोवेशन ‘काइनेटिक किक्स’ एथलीट को एक ही शूज में सारी सुविधाएं देता है। इन शूज को पहनकर चलने व दौड़ने पर एनर्जी पैदा होती है। 12 मिनट की वॉक से 10% बैटरी चार्ज होती है। इससे पहले ‘म्यूजिकल स्ट्रिंग’बनाया था। म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने वालों के हाथों में अक्सर छाले हो जाते हैं, इससे उनकी तकलीफ दूर हुई। ये तो शुरुआत है, मुझे ऐसे 100 इनोवेशन करने हैं।’ – लिनो मोरेरो

कैश (12): टेनेसी नदी से पांच हजार किलो कचरा निकलवाया
​​​​​​

‘नदियों में कचरा देख बहुत दुख होता है। इसलिए नदियों में सफाई के लिए लोगों को जागरूक करता रहता हूं। 2021 में मैंने हर हफ्ते नदियों से 1000 एल्युमीनियम कैन निकालीं। टेनेसी नदी से साथियों के साथ मिलकर 5 हजार किलो कचरा निकलवाया। मैंने नदियों की सुरक्षा पर किताब ‘वन स्मॉल पीस’ लिखी है। क्लीनअप किड्स ग्रुप भी बनाया है। ये ग्रुप बच्चों को कचरा उठाने व उसे रिसाइकिल के लिए प्रोत्साहित करता है। अब लक्ष्य साल के अंत तक 10 लाख (पीस) कचरा जमा करना है। – कैश डेनियल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *