ग्वालियर में जपथ मार्ग को चलने लायक बनाने में 24 घंटे शेष
राजपथ बनाने के काम को पूरा करने के लिए महज 24 घंटे का समय बचा है। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है।
राजपथ मार्ग को पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी सीइओ जयति सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई समयसीमा की अवधि खत्म हो गई है। इस मार्ग को चलने लायक बनाने के लिए स्मार्ट सिटी सीइओ जयति सिंह ने नईदुनिया से बातचीत में 3 फरवरी तक का समय दिया था। इस समयसीम को खत्म होने में मात्र 24 घंटे शेष बचे हैं। लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका ह
स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही सड़क को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीइओ जयति सिंह से तीन बार पूछा था कि आप कब तक सड़क पूरा कर देंगी। सीइओ स्मार्ट सिटी द्वारा 15.62 किलाेमीटर लंबी थीम रोड करीब 300 करोड़ रुपये में तैयार की जा रही है।