ग्वालियर स्मार्ट सिटी बस स्टैण्ड एवं डिपो की जमीन की होगी नीलामी
स्मार्ट सिटी के बस स्टैण्ड एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा के डिपो की जमीन की सरकार नीलामी करेगी। करीब 40 करोड़ रुपये की प्रथम बोली लगाईजाएगी।
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी के बस स्टैण्ड एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा के डिपो की जमीन की सरकार नीलामी करेगी। इसके लिए करीब 40 करोड़ रुपये की प्रथम बोली लगाई जाएगी। इस जमीन को नीलाम करने से पहले डिपो एवं बस स्टैण्ड को शिफ्ट किया जाना है। नगर निगम ने इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके लिए सचिन तेंदुलकर मार्ग पर नगर निगम का स्वच्छता का पूरा सेटअप जमाने जा रहा है। इसके लिए खाली जमीन पर गढड़ों को भरने के लिए मिट्टी डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर निगम यहां पर एजी आफिस पुल के नीचे बने वर्कशॉप, ग्वालियर पूर्व विधानसभा का डिपो और स्मार्ट सिटी के बस स्टैण्ड को शिफ्ट करेगा।
सचिन तेंदुलकर मार्ग पर नगर निगम आयुक्त के बंगले के लिए 7 बीघा भूमि आरक्षित है। यहां पर पहले काफी गहरा गड्ढा था जिसका नगर निगम ने भराव करवा कर समतल कर रहा था। लेकिन बाद में यहां पर मदाखलत का गोदाम बना दिया गया । काफी जमीन ऐसी थी जहां पर भराव नहीं था। अब नगिम भराव करवा रहा है। इस जमीन पर स्मार्ट सिटी पड़ाव बस स्टैण्ड के पास बने स्मार्ट सिटी के बस स्टैण्ड को शिफ्ट वर्कशॉप की जमीन पर शिफ्ट करेगा। जबकि वर्कशॉप को नगर निगम सचिन तेंदुलकर मार्ग पर शिफ्ट करेगा। वहीं डिपो को भी सचिन तेंदुलकर मार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर मार्ग पर डीजल पेट्रोल पंप एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाएगी। पानी के लिए यहां पर वाटर हार्वेस्टिंग की जाएगी जिससे यहां पर लगाए जाने वाले हाइडेंट लगातार पानी देता रहे। इससे फायर बिग्रेड को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। इसके साथ ही यहां पर नगर निगम के ड्राइवरों के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। इसके लिए सात बीघा जमीन पर बाउण्ड्री के किनारे ट्रेक बनाया जाएगा जिस पर ड्राइवर सभी छोटे एवं बड़े वाहनों का प्रशिक्षण ले सकेंगे।