ग्वालियर से इंदौर जा रहा मावा पकड़ा … बोरों पर गुना, भोपाल व इंदौर के कारोबारियों के नाम, ASP के कहने पर भी सिपाही ने नहीं चखा मावा

ग्वालियर में पुलिस ने एक स्लीपर बस से 61 डलिया मावा जब्त किया। यह बस इंदौर जा रही थी। कार्रवाई झांसी रोड पर बस के अंदर रखे मावा में मिलावट के संदेह के आधार पर की गई। मावा के बोरों पर गुना, भोपाल व इंदौर के कारोबारियों के नाम लिखे हुए हैं। स्पॉट पर जब ASP क्राइम राजेश दंडौतिया ने अपने सिपाही पवन से मावा चखने के लिए कहा तो जवान ने साफ मना कर दिया और बोला-साहब मुझे मरना नहीं है।

पकड़ा गया मावा लगभग 3 हजार किलो से ज्यादा है और उसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बस के क्लीनर को पूछताछ के लिए बैठाया है, क्योंकि उसने ही यह मावा लोड करवाया था। फिलहाल फूड विभाग ने जब्त मावा के सैंपल ले लिए हैं।

बस से बरामद मावा लगभग 6 लाख रुपए का बताया गया है
बस से बरामद मावा लगभग 6 लाख रुपए का बताया गया है

एसएसपी अमित सांघी को मिली सूचना पर एएसपी राजेश दंडौतिया की टीम ने झांसी रोड से बस को पकड़ा है। जिसमें 61 डलिया मावा की लोड थीं। पुलिस टीम ने मावा जब्त कर इसकी सूचना एडीएम इच्छित गढ़पाले, अभिहित अधिकारी संजीव खेमरिया को दी। खेमरिया ने बताया कि बस में सवारियां थी इसलिए मावा उतारकर बस के कागजात लेकर उसे इंदौर के लिए जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि बस से दो कार्टन पान मसाला भी मिला है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त बस धर्मेंद्र ट्रेवल्स से अनुबंधित है। पकड़े गए मावा में से आठ नमूने लिए गए हैं। पकड़े गए मावे में आधे बोरे मीठे मावे गोपी, श्रीकृष्णा, कान्हा और ग्वाल गोपाल ब्रांड के हैं। इनको फिलहाल निगरानी में लेकर सुरक्षित रखवा दिया गया है।
गुना, भोपाल और इंदौर जाना था माल
बस से बरामद मावा के बोरों पर गुना, भोपाल और इंदौर के कारोबारियों के नाम लिखे है। पुलिस को लग रहा है कि यह मावा गुना, भोपाल व इंदौर जाना था। रास्ते में गुना और भोपाल का मावा उतारना था और इंदौर में गाड़ी खाली करनी थी। जिन व्यापारियों के नाम लिखे हैं उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *