मां सरस्वती के सामने टीचर की कबाब-शराब पार्टी ….

शाजापुर में शिक्षक ने दोस्तों को स्कूल में बुलाकर कबाब बनाए, सभी ने जाम छलकाए……

शाजापुर के एक टीचर ने स्कूल में कबाब और दारू पार्टी की। दोस्तों को बुलाकर स्कूल में ही कबाब बनाए। टीचर और उसके दोस्तों ने जिस टेबल पर जाम छलकाए, उसके पास देवी सरस्वती की फोटो भी रखी है। तीन दिन पुरानी इस घटना का VIDEO वसंत पंचमी पर वायरल हो गया। इसके बाद जिला शिक्षाधिकारी ने टीचर पर कार्रवाई की बात कही है।

मामला शाजापुर के सुंदरसी का है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कोविड की वजह से पैरेंट्स, बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। टीचर भगवान सिंह ने अपने दोस्तों के साथ स्कूल में शराब-कबाब पार्टी रखी। भनक लगते ही गांववाले स्कूल पहुंचे और इसका VIDEO बना लिया। VIDEO में टीचर को शराब पार्टी करते देखा जा सकता है।

कोविड की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे। इसका गलत इस्तेमाल टीचर ने किया।
कोविड की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे। इसका गलत इस्तेमाल टीचर ने किया।
ग्रामीणों ने टीचर का VIDEO बनाया। अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है।
ग्रामीणों ने टीचर का VIDEO बनाया। अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है।

टीचर पर एक्शन लेंगे
जिला शिक्षाधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। टीचर के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। टीचर स्कूल के पास ही सरकारी मकान में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *