ऑनलाइन दोस्ती, प्यार फिर धोखा…:छात्रा को मिलने बुलाकर युवक गेस्ट हाउस ले गया फिर किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ FIR
ग्वालियर में फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और फिर धोखा का मामला सामने आया है। युवक ने ढाई साल पहले सोशल मीडिया पर छात्रा से दोस्ती की। ये दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ दिन पहले युवक ने छात्रा को मिलने बुलाया और गेस्ट हाउस ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
छात्रा ने विरोध किया, तो उसे विश्वास दिलाया कि वह उससे जल्द शादी करेगा। बाद में आरोपी मुकर गया। पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत पड़ाव पुलिस में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप के साथ ही जातिगत गालियां देना और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
सिकंदर कम्पू बिजली घर निवासी 19 वर्षीय छात्रा है। उसने थाने में शिकायत की है कि ढाई साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर अमनदीप कुशवाह से हुई थी। दोस्ती के बाद वह एक-दूसरे से मिलने लगे। कुछ समय बाद उसे भी अमनदीप पर विश्वास हो गया। अभी कुछ दिन पहले अमनदीप ने उसे फूलबाग एरिया में मिलने बुलाया था। जिस पर वह उससे मिलने के लिए वहां पहुंची तो यहां से अमनदीप उसे रेलवे फाटक के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद अमनदीप ने उससे वादा किया कि वह जल्द ही शादी करेगा। इसके बाद वह शोषण करता रहा। जब शादी का दबाव बनाया, तो वह मुकर गया। पीड़ित छात्रा ने थाने पहुंचकर शिकायत की।
पुलिस का कहना
TI पड़ाव थाना विवेक अष्ठाना का कहना है कि लड़की ने अपने दोस्त पर गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी जल्द पकड़ लिया जाएगा। अभी वह फरार है।