आचार संहिता लागू, फिर भी नहीं हटे होर्डिंग-पोस्टर लगी PM-CM की होर्डिंग्स

मिर्जापुर में शास्त्री सेतु पर लगी PM-CM की होर्डिंग्स, पास में पुलिस बूथ फिर भी नहीं हटाई जा रही….

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता की डुगडुगी बज गई थी। सड़कों पर लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटा दिए गए थे। दीवारों पर लिखे वॉल राइटिंग को भी पेंट कर दिया गया था। हालांकि अभी भी कई जगह बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को नहीं हटाया गया। जिससे प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसी ही एक बानगी मिर्जापुर जिले में देखने को मिली।

कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री सेतु पर लगी पीएम मोदी और सीएम योगी की होर्डिंग्स प्रशासन के अच्छे कामों पर पानी फेर रही है। वह भी तब जब इसी होर्डिंग्स के पास शास्त्री सेतु का पुलिस बूथ भी स्थित है। शास्त्री सेतु के दक्षिण भाग में पूर्व पटरी पर लगी होर्डिंग्स को किसके लिए और क्यों छोड़ दिया गया, यह लोगों में चर्चा का विषय बना है।

प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं सेतु से

शास्त्री सेतु वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, लखनऊ और कानपुर समेत विभिन्न जनपदों और प्रांत को जोड़ने वाला मार्ग है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। इन सब दावों और नसीहत के बीच लगी होर्डिंग्स व्यवस्था की आंख और कान के कामचोर होने का संकेत कर रहे है।

शास्त्री सेतु के पुलिस बूथ से हर आने-जाने वाले वाहनों पर निगाह रखी जाती है। आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाती होर्डिंग्स को कब हटाया जाएगा, इस पर लोगों की निगाहें लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *