योगी के मंत्री के बिगड़े बोल- बालिग का प्रेम-प्रसंग बाद में बन जाता है रेप का मामला
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फिर विवादित बयान दिया है. बलात्कार के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि रेप का नेचर होता है. नाबालिग बच्चियों का रेप होता है. 30-35 साल की महिलाओं के रेप के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला होता है. बालिग का सात-आठ से प्रेम प्रसंग होता है बाद में रेप का मामला उठता है.
योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने यह बात अलीगढ़ और हमीरपुर रेप मामले में कही है. उपेंद्र तिवारी राहुल और प्रियंका गांधी पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं.
इससे पहले अलीगढ़ की घटना पर बीजेपी की नेता साध्वी प्राची ने खूब गुस्सा निकाला. साध्वी प्राची ने कहा कि मोमबत्ती जलाने, निंदा करने से कुछ नहीं होगा, इन्हें सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए, अन्यथा इन पर पेट्रोल डालकर आग लगा देनी चाहिए. प्राची ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
गौरतलब है कि ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के खिलाफ रविवार को अलीगढ़ में उबाल है. रविवार को अलीगढ़ में महापंचायत का आयोजन किया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. अलीगढ़ में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां पर यूपी पुलिस, आरएएफ और पीएसी की टीम तैनात की गई है, यही नहीं दूसरे जिलों से भी पुलिस बल को बुलाया गया है. पूरे इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है.
हालांकि धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में अलीगढ़ के टप्पल से पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारी फोर्स की तैनाती के बावजूद टप्पल में सड़कों पर लोग उतरे हैं और आरोपियों को फांसी दने की मांग कर रहे हैं.