REET पर हंगामा ‘नॉन स्टॉप’ … सत्तापक्ष-विपक्ष गतिरोध के बीच ये क्या हो गया? स्पीकर को आया ‘गुस्सा’!

REET पर हंगामा ‘नॉन स्टॉप’ : तीसरे दिन की शुरुआत भी शोर-शराबे के साथ, विपक्ष बोला- पूरे सत्र में यही मुख्य मुद्दा

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत भी हंगामेदार माहौल के बीच शुरू हुई। रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर विपक्ष आज भी वेल पर नज़र आया। भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इधर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रखी।

निलंबित विधायक भी पहुंचे, स्पीकर ने जताई नाराज़गी
सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक दल की ओर से वेल में आकर की जारी नारेबाजी में निलंबित चार विधायक भी मौजूद रहे। ये देखकर स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने नाराज़गी जताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने विपक्ष से कहा कि निलंबित विधायकों की सदन के अंदर मौजूदगी की परम्परा सही नहीं है। गौरतलब है कि स्पीकर ने गुरुवार को भाजपा के चार विधायकों रामलाल शर्मा, चंद्रभान आक्या, मदन दिलावर और अविनाश गहलोत को निलंबित कर दिया था।
स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने कहा कि विरोध करने का अधिकार सभी सदस्यों को है, लेकिन कार्यवाही में बाधा पहुंचाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कल हुई व्यवस्था दी थी कि जिन विधायकों को निलंबित किया है उन्हें ‘ना’ पक्ष लॉबी तक आने की अनुमति दी थी, पर फिर भी ये सदन के अंदर आ गए। आप इस बारे में मुझसे बात तो करते, लेकिन ये परम्परा ठीक नहीं है।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने निलंबित चारों विधायकों को सदन से बाहर चले जाने को कहा। इसपर निलंबित विधायकों के साथ अन्य भाजपा विधायक भी सदन से बाहर चले गए।निलंबित 4 हों या 40, मुद्दा उठाते रहेंगे
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाना जारी रहेगा। चार विधायक निलंबित हों या 40 विधायक, लेकिन मांग पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार तो दिल्ली के आलाकमान के इशारे पर चल रही है। बीजेपी तो केवल प्रदेश इकाई के नेतृत्व में काम कर रही है। जब तक रीट मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी, तब तक सदन में विरोध जारी रहेगा।

शोर-शराबे के बीच सवाल-जवाब

प्रश्नकाल की कार्यवाही भारी शोर-शराबे के बीच जारी रही। ज़्यादातर प्रश् कांग्रेस पार्टी के ही विधायकों द्वारा पूछे गए। भाजपा विधायकों का प्रश्नों का ‘बॉयकॉट’ आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

लगे जय श्री राम के नारे
प्रश्नकाल के दौरान हुए शोर-शराबे के बीच कुछ भाजपा विधायकों ने ‘जय श्री राम’ के भी नारे लगाए। इसके अलावा रीट प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग और पेपर लीक पर सरकार का विरोध जताने के संबंध में भी लगातार नारेबाजी जारी रही।

‘कृपया मेरे चेंबर में आएं’

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शोर-शराबे के बीच एक प्रश्न के जवाब देने में असमर्थता जताई। उन्होंने प्रश्न करने वाले विधायक से कहा कि आपके सवाल का जवाब मेरे पास है, कृपया मेरे चेंबर में आकर चर्चा कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *