प्रयागराज में इस बार पढ़े-लिखों में लड़ाई .. जनपद की 12 विधानसभा सीटों पर 169 उम्मीदवारों में ज्यादातर ग्रेजुएट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में इस बार प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर 169 उम्मीदवार मैदान में हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकांश के उच्च शिक्षा की डिग्री है। भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा जैसे राजनीतिक दलों के ज्यादातर प्रत्याशी उच्च शिक्षित हैं। यह ताजा सुखद बदलाव इस बार के विधानसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है। एक खास रिपोर्ट।

प्रयागराज में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान है
प्रयागराज के प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी हो चुकी है। अगर प्रत्याशियों के शिक्षा की बात करें तो कांग्रेस के 10, भाजपा के 11, निषाद पार्टी व अपना दल (सोनेलाल गुट) के उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक उच्च शिक्षित हैं।
इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हर्ष बाजपेई ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। हर्ष बाजपेई ने इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड से यह डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा हर्ष बाजपेई ने फाइनेंस एंड कंट्रोल में मास्टर्स डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली साउथ कैंपस से प्राप्त किया है। उनके विरोध में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे व कई बार विधायक रहे अनुग्रह नारायण सिंह ने भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी किया हुआ है।

कांग्रेस के ये उम्मीदवार भी हैं ग्रेजुएट
इन उम्मीदवारों के अलावा कांग्रेस के टिकट पर सोरांव से चुनाव लड़ रहे मनोज पासी, कोरांव से रामकृपाल, हंडिया से रीना कुमारी, करछना से रिंकी सुनील पटेल, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पना निषाद, प्रतापपुर से संजय तिवारी व मेजा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं शालिनी द्विवेदी ने भी ग्रेजुएट किया हुआ है।

BJP के उम्मीदवारों में भी अधिकांश स्नातक
भारतीय जनता पार्टी व उसके सहयोगी दल अपना दल एस व निषाद पार्टी के उम्मीदवारों में भी अधिकांश स्नातक हैं। फाफामऊ से गुरु प्रसाद मौर्य, सोरांव से डॉ. जमुना प्रसाद, 12 से डॉक्टर वाचस्पति कोराव से राजमनी कोल, मेजा से नीलम करवरिया इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह जैसे उम्मीदवारों के पास B.Ed एलएलबी पीएचडी ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है। इलाहाबाद दक्षिण से बसपा उम्मीदवार देवेंद्र मिश्रा नगरहा के पास भी एलएलबी की डिग्री है। इसी तरह डॉक्टर अजय भारती के पास भी एमए B.Ed व एलएलबी की डिग्री है। इसी तरह सपा के उम्मीदवारों की अगर बात करें इलाहाबाद दक्षिण से रहीस शुक्ला भी उच्च शिक्षा प्राप्त किए हैं। इलाहाबाद पश्चिम से रिचा सिंह, फूलपुर से मुत्जबा सिद्दीकी, हंडिया से हाकिम लाल, इलाहाबाद उत्तर से संदीप यादव के पास भी ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है। ऋचा सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी किया हुआ है।
