तो क्या वाकई योगी ही आएंगे:मोदी ने कहा था- आएंगे तो योगी ही, लेकिन गडकरी बोले- यूपी में विधायक और पार्टी तय करेगी मुख्यमंत्री
तारीख 12 फरवरी..जगह कन्नौज। यहां जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज पूरा देश जान रहा है कि यूपी में भाजपा ही आएगी। पूरा यूपी यह भी जान रहा है, आएंगे तो योगी ही’। लेकिन उनकी ही कैबिनेट में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई लाइन बना ली है। मंगलवार को भाजपा का प्रचार करने प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पर संशय पैदा कर दिया है।
गडकरी ने कहा, ‘अभी चुनाव का चेहरा योगी हैं, मुख्यमंत्री विधायक और पार्टी तय करेगी। गडकरी के इस जवाब ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। लोग मोदी और गडकरी के अलग-अलग बयानों से संशय की स्थिति में आ गए है। सवाल उठने लगे हैं कि योगी नहीं तो फिर भाजपा यूपी में मुख्यमंत्री बनाएगी किसे?
कानून व्यवस्था पर तारीफ, CM बनने पर संशय पैदा कर गए गडकरी
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को प्रयागराज में थे। उन्होंने यहां झलवा में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। गडकरी ने विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी की जमकर तारीफ की। लेकिन बातों-बातों में कुछ ऐसा कह गए जिसे विरोधी नेता लपक सकते हैं। गडकरी ने कहा, ‘हम अभी चुनाव योगीजी के नेतृत्व में लड़ रहे हैं और स्वभाविक रूप से मुख्यमंत्री का चयन चुनकर आए नए MLA और पार्टी मिलकर तय करती है। वे योगीजी हों या जो हो] उनका मुख्यमंत्री के तौर पर चुनाव हमारी लोकतांत्रिक परंपरा है। यह बात तो पार्टी के लेवल पर तय होती है।
हालांकि इसी बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में राजू पाल समेत दो विधायकों की हत्या हुई। कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। चारों तरफ अपराधियों और गुंडों का बोलबाला था। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है। गुंडों और माफिया को उनकी सही जगह पर पहुंचाया है’।
गडकरी ने कहा, ‘प्रयागराज में हजारों करोड़ रुप, की लागत से हाईवे, रिंगरोड और एक्सप्रेस बन रहा है। फाफामऊ में गंगा पर इस तरह का ब्रिज बनेगा कि वहां से पूरा प्रयागराज दिखाई देगा। पूरी दुनिया से लोग प्रयागराज का आकर्षण देखने आएंगे’।
गडकरी बोले- प्रयागराज में चलेगी उड़ने वाली बस
गडकरी ने कहा कि प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलेगी। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी उन्होंने इसकी जानकारी दे दी है। मेरी इच्छा है कि वह दिल्ली से प्रयागराज के लिए सी प्लेन में बैठें और यहां त्रिवेणी संगम पर उतरें। यह इच्छा भी पूरी होने जा रही है। प्रयागराज में बनाई जाने वाली रिंग रोड एवं फाफामऊ में गंगा पर बनाए जा रहे सिक्स लेन पुल का काम 2024 तक पूरा होने की बात कही।
मैं जो बोलता हूं करके दिखाता हूं
गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल भी अब बढ़ेगा। यूपी में गन्ना बहुतायत मात्रा में होता है। इसकी मदद से इथेनॉल बनेगा जो गाड़ियों में डाला जाएगा। अभी जो गाड़ियां 110 रुपए लीटर पेट्रोल से चल रही हैं उसमें इथेनॉल का प्रयोग होने से यह खर्चा 68 रुपए पर आ जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं।