bhopal … जिम्मेदारी को फुटबॉल बनाया, एक-दूसरे पर डाल रहे … हमीदिया की 620 बेड की नई बिल्डिंग तैयार, लेकिन हैंडओवर लेने के लिए कोई तैयार नहीं

  • कई विभागों की शिफ्टिंग अटकी, पुरानी बिल्डिंग में बेड कम होने से मरीज परेशान

हमीदिया की नई बिल्डिंग का ब्लॉक-2 बनकर तैयार है, लेकिन इसे हैंडओवर लेने को कोई भी तैयार नहीं है। इसके चलते विभिन्न डिपार्टमेंट की शिफ्टिंग का मामला अटका हुआ है। इस मामले में जीएमसी डीन ने कहा कि- एजेंसी चाहेगी तो हैंडओवर ले लेंगे। लेकिन लोक निर्माण विभाग के प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट यूनिट (पीआईयू) का कहना है कि इसके लिए तो हम 7 दिन पहले पत्र लिख चुके हैं।

पीआईयू के अफसरों ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक चाहते हैं कि एचओडी अपने-अपने फ्लोर हैंडओवर लें। लेकिन जब यहां शिफ्ट होने वाले पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि वे इसके लिए अधिकृत नहीं हैं।

अधीक्षक ही बिल्डिंग अपने अधिकार में ले सकते हैं। इस मामले में अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी से बात करना चाही तो संपर्क नहीं हो सका। तब उनके द्वारा अधिकृत पीआरओ डॉ. अजय जैन से बात की। उन्होंने कहा कि हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है।

हैंडओवर न होने से ये दिक्कत

हमीदिया अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में 900 बेड हैं। प्रतिदिन यहां 2 हजार मरीज आते हैं। बेड की खासी किल्लत होती है। इसी समस्या को हल करने के लिए नई बिल्डिंग बनी है। ब्लॉक-2 में 620 नए बेड मिलेंगे। पुरानी बिल्डिंग में मरीजों को जांच के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। लेकिन नई बिल्डिंग में मरीजों के सैंपल को वार्ड से ही कलेक्ट किया जाएगा।

ब्लॉक-2 में यह सुविधा

ग्राउंड फ्लोर पर गायनी और पीडियाट्रिक की ओपीडी रहेगी। फर्स्ट फ्लोर पर आईसीयू, सीसीयू, एचडीयू और सेकंड फ्लोर पर 6 ऑपरेशन थिएटर होगा। थर्ड फ्लोर पर सेंट्रल स्ट्रेलाइज डिपार्टमेंट के साथ आईसीयू और फोर्थ फ्लोर पर 100 बिस्तर के प्राइवेट वॉर्ड रहेंगे। 5वें से 11 वें फ्लोर तक हर फ्लोर पर 120 बेड का वार्ड। 12वें फ्लोर पर 300 लोगों की क्षमता वाला लेक्चर थिएटर है।

लेटलतीफी की वजह

हमीदिया अस्पताल प्रबंधन बिना हैंडओवर लिए ही इसका इस्तेमाल करना चाहता है। नई बिल्डिंग में लगाए गए इक्विपमेंट को संचालित करने के लिए ठेकेदार के लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि हैंडओवर होने के बाद प्रबंधन को खुद का मेन पॉवर लगाना होगा। फिलहाल अस्पताल के पास नई बिल्डिंग के हिसाब से मेन पॉवर नहीं है।

उनकी और से कोई जवाब नहीं आया

7 दिन पहले ही अधीक्षक को बिल्डिंग हैंडओवर के लिए पत्र लिखा जा चुका हैं। लेकिन उनकी तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। विजय सिंह पटेल, डिवीजनल प्रोजेक्ट इंजीनियर, पीआईयू

फैसला शासन स्तर पर ही होगा

ब्लॉक-2 में दूसरे डिपार्टमेंट की शिफ्टिंग कब होगी। इस बारे में शासन स्तर पर फैसला होगा। पीआईयू बिल्डिंग को हैंडओवर करेगा, तो हमें कोई दिक्कत नहीं हैं।-डॉ अरविंद राय, डीन, जीएमसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *