सस्पेंड पटवारी ने कलेक्टर और प्रशासन को दिया चैलेंज, वायरल हुआ मैसेज

लापरवाही के कारण सस्पेंड हुआ पटवारी तो पटवारी संघ को मैसेज कर दी कलेक्टर-प्रशासन को चुनौती…

देवास. लापरवाही के कारण निलंबित हुए एक पटवारी ने जिला कलेक्टर और प्रशासन को चुनौती दी है। मामला देवास जिले का है जहां सस्पेंड होने के बाद पटवारी ने पटवारी संघ को एक मैसेज किया है जिसमें उसने कलेक्टर और प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराने की बात लिखी है। सस्पेंड पटवारी का मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वहीं इस मामले पर कलेक्टर का कहना है कि पटवारी लगातार समझाइश के बाद भी लापरवाही कर रहा था इसलिए सस्पेंड किया गया है।

ये है मामला..

देवास जिले के सतवास अनुभाग कन्नौद के पटवारी धर्मेन्द्र चौबे को बीते दिनों कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। पटवारी पर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. चौबे ने राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण, सारा एप, धारणाधिकार, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, सीएम हेल्पलाईन आदि कामों को करने से मना कर दिया है. इससे सरकार की योजनाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। पटवारी धर्मेन्द्र चौबे सतवास अनुभाग कन्नौद के पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष हैं और अपने सस्पेंशन के बाद अब उन्होंने पटवारी संघ के वॉट्सएप ग्रुप पर एक ऐसा मैसेज किया है जो कि कलेक्टर और प्रशासन को चुनौती देने वाला है।

patwari_1.jpg

मैसेज में लिखा- अपनी ताकत का एहसास कराना है..
सस्पेंशन के बाद पटवारी धर्मेन्द्र चौबे ने पटवारी संघ के वॉट्सएप ग्रुप पर जो मैसेज किया है उसमें उनने लिखा है कि- ‘आदरणीय तहसील अध्यक्ष महोदय, नमस्कार. आदरणीय भाई साहब जैसे कि आप सभी को विदित हो गया होगा कि मुझे श्री मान कलेक्टर महोदय के द्वारा निलंबित किया गया है. आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि यह मेरा नहीं जिले के सभी पटवारियों का निलंबन है, आज से ही जिले की समस्त तहसीलों में संघ की ताकत का एहसास कराना है, आज से ही कोई भी मीटिंग और काम नहीं होगा. यह धर्मेंद्र चौबे का निलंबन नहीं, पूरे जिले के पटवारियों का निलंबन है, आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *