70 लाख रुपए सालाना का हाईएस्ट पैकेज … IIM इंदौर के एग्जिक्यूटिव MBA में 100 परसेंट प्लेसमेंट, 62 कंपनियों ने दिए जॉब ऑफर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) के एग्जिक्यूटिव MBA (ईपीजीपी) की 2022 बैच को 100 परसेंट प्लेसमेंट मिला है। वर्ष 2022 के लिए औसत CTC पिछले साल की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 25.4 लाख प्रति वर्ष हो गई। बैच में शामिल सभी 57 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला है। पिछले साल की तुलना में हाईएस्ट डोमेस्टिक पैकेज 114 फीसदी बढ़कर 70 लाख रुपए सालाना पर पहुंच गया है।
सप्लाई चैन सेक्टर के स्टूडेंट को 70 लाख रुपए का ऑफर
प्लेसमेंट के दौरान कंपनी ने स्टूडेंट को अपने लॉजिस्टिक व सप्लाई चैन डिपार्टमेंट के लिए सीनियर अधिकारी के पद पर काम करने के लिए ऑफर दिया है। आईआईएम की मीडिया प्रभारी अनन्या मिश्रा ने बताया कि कंपनी ने स्टूडेंट के एकेडमिक परफॉर्मेंस, इंटरव्यू परफॉर्मेंस, वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर 70 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है।
34 कंपनियों ने उच्च पदों के लिए दिया ऑफर
आईआईएम में प्लेसमेंट के दौरान इंफोसिस मैनेजमेंट कंसल्टिंग, आईबीएम कंसल्टिंग, डेसीमल टेक्नोलॉजीस, जियो प्लेटफॉर्म्स, फिलिप्स, और वर्चुसा जैसी 34 कंपनियों ने स्टूडेंटों को सीनियर डायरेक्टर, वाइस प्रेसिडेंट, इंडस्ट्री प्रिंसिपल, सीनियर प्रोडक्ट मेनेजर, सीनियर मेनेजर, लीड कंसलटेंट और सोल्यूशन आर्किटेक्ट जैसे मुख्य पदों के लिए प्लेसमेंट दिया हैं।
42 प्रतिशत स्टूडेंट को कंसल्टेंट जॉब
कंपनियों ने सबसे ज्यादा प्लेसमेंट कंसल्टिंग के सेक्टर में किया हैं। कंसल्टिंग में 42 प्रतिशत, प्रोडक्ट मैनेजमेंट में 21 प्रतिशत को, सेल्स एंड मार्केटिंग में 12 प्रतिशत को, ऑपरेशन में 14 प्रतिशत को और जनरल मैनेजमेंट सेक्टर में 11 प्रतिशत स्टूडेंट को ऑफर दिया गया हैं। वहीं सबसे खास बात यह है कि प्लेसमेंट में शामिल रहें सभी स्टूडेंट को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ।
कुल 62 कंपनियों ने ऑफर किए जॉब
आईआईएम के प्लेसमेंट ड्राइव में 62 कंपनियों ने स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किए। इनमें ACCENTURE,कॉग्निजेंट बिजनेस कंसल्टिंग, कोंगा, डेसिमल टेक्नोलॉजी, अर्नेस्ट एंड यंग, फारेई, हैश्ड-इन, IBM, इंकचर टेक, INFOSYS,जियो प्लेटफॉर्म्स, एमएक्यू सॉफ्टवेयर, एमफैसिस, फिलिप्स और स्टैंडर्ड चार्टड जैसी कंपनिया शामल हुईं।
फॉरेन यूनिवर्सिटी से मार्गदर्शन
संस्थान के निदेश प्रो. हिमांशु रॉय ने बताया कि, ईपीजीपी स्टूडेंट्स को IIM इंदौर की ओर से फॉरेन यूनिवर्सिटीज से भी एजुकेशनल मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। इसमें एसडीए बोकोनी और यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल मैनेजमेंट स्कूल से ऑनलाइन इंटरनेशनल लर्निंग प्रोजेक्ट के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग मिला।
पहले भी मिल चुके हैं स्टूडेंट को 50 लाख रुपए से ज्यादा के ऑफर
आईआईएम के ईपीजीपी कोर्स में इस साल ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी स्टूडेंट को कपंनी द्वारा 70 लाख रुपए का ऑफर दिया गया हैं। ईपीजीपी कोर्स में 2017- 18 में स्टूडेंट को 65 लाख रुपए, 2019- 20 में 80 लाख रुपए और 2021- 22 में अब 70 लाख रुपए का ऑफर दिया गया हैं।