भोपाल में पंचायतों के विभाजन पर आपत्ति …

जिपं अध्यक्ष की कुर्सी के दावेदारों के समीकरण बिगड़े, वोट बैंक दूसरे वार्ड में चला गया; हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस…..

राजधानी भोपाल में परिसीमन कर 35 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं। अब कुल 222 पंचायतें हो गई हैं। कलेक्टर ने इनके विभाजन की अधिसूचना जारी कर दी है। 2 मार्च तक आपत्ति मांगी गई है। नई पंचायतें बनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के दावेदारों के समीकरण भी गड़बड़ा गए हैं। कई दावेदारों का वोट बैंक दूसरे वार्ड में चला गया। वहीं, कांग्रेस ने नई पंचायतें बनाने की प्रोसेस पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

परिसीमन से पहले भोपाल में 187 पंचायतें थीं, जो बढ़कर 222 हो गई हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने विभाजन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद कई दावेदारों की सांसें ऊपर-नीचे हो गई हैं। वे कई पंचायतों को लेकर आपत्ति लगाने का प्लान बना रहे हैं। 2 मार्च तक कलेक्टर भोपाल को लिखित में आपत्ति देना है।

नई पंचायतों को लेकर हाईकोर्ट में जाएंगे
जिपं के प्रधान मनमोहन नागर ने बताया, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार एक हजार आबादी पर ही एक पंचायत का गठन किया जा सकता है, लेकिन नई पंचायतों में से चार-पांच ऐसी हैं, जिनकी आबादी काफी कम है। फिर भी गठन कर दिया गया है। इनमें जिपं के निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड)-2 में अरेड़ी ग्रापं भी शामिल हैं। जनगणना के हिसाब से अरेड़ी की जनसंख्या 525 है। प्रशासन को डूब इलाके में जो पंचायतें गई है, उन्हें बढ़ाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

वहीं, वार्डों की संख्या भी अनियमित है। जैसे वार्ड 2 में 30 हजार, जबकि वार्ड 8 में करीब 55 हजार आबादी है। नई पंचायतों को लेकर हाईकोर्ट में जाएंगे और आपत्ति लगाएंगे।

सदस्य ही बनाते हैं अध्यक्ष
जिपं अध्यक्ष सदस्य ही बनाते हैं। भोपाल में 9 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इतने ही सदस्य चुने जाएंगे। यानी जिसे 5 सदस्य के वोट मिलेंगे, वही अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होगा।

इन क्षेत्रों में बांटी गईं पंचायतें

निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) ये पंचायतें शामिल 
01 चंदेरी कुठार, निपानिया सूखा, खजूरी राताताल, काछी बरखेड़ा, रायपुर, निपानिया जाट, कनेरा, अगरिया, गोलखेड़ी, खामखेड़ा, ईंटखेड़ी सड़क, अचारपुरा, अरवलिया, इस्लामनगर, देवलखेड़ी, बगोनिया, तारासेवनिया, बीनापुर, पिपलिया बाजखां, गुराड़िया, बरखेड़ी हज्जाम
02 सूखी सेवनिया, मुगालिया कोट, पिपलिया जाहीर पीर, कान्हासैया, वरखेड़ी अब्दुल्ला, बालमपुर, अमोनी, प्रेमपुरा, चौपड़ाकलां, इमलिया, सेवनिया ओंकारा, डोव, अरेड़ी
03 झिरनिया, रसूलिया पठार, पुराछिंदवाड़ा, मुगालिया हाट, खेजड़ादेव, चंदूखेड़ी, परवलिया सड़क, बरखेड़ा बोंदर, कुराना, खौरी, तुमड़ा, बकानिया, बरखेड़ा सालम, खजूरी सड़क, ईंटखेड़ी छाप, बिशनखेड़ी, मुबारकपुर, पाटनिया
04 साइस्ताखेड़ी, टीलाखेड़ी, बोरखेड़ी, फंदाकलां, मुगालिया छाप, बरखेड़ा नाथू, बड़झिरी, नांदनी, आमला, मूंडला, कोड़िया, रातीबड़, सरवर, भानपुर, सेमरी वाज्याफ्त, कलखेड़ा, बेरखेड़ी बाज्याफ्त, मेडोरी, सिकंदराबाद, खुरचनी, छापरी, समसगढ़, मेंडोरा
05 कालापानी, गोल, अमरावतकलां, सुरैयानगर, बोरदा, अमझरा, पडरिया जाट, जमुनियांकलां, बगरौदा, बंगरसिया, नरोन्हा सांकल, आदमपुर छावनी, बिलखिरियां, कोलूआखुर्द, महाबड़िया, पिपलिया रानी, झागरिया खुर्द, पड़रिया सांकल, छावनी पठार
06 सूरजपुरा, खाताखेड़ी, गढाब्रहाम्ण, सिन्धौड़ा, कोल्हूखेड़ी खुर्द, खंडारिया, नायसमंद, वीलखो, वड़वेलीकलां, खजूरियाकलां, कढै़याकोटा, गढ़ाखुर्द, बंदरुआ, अमरपुर, बहरावल, गढाकलां, गुर्जरतोडी़, भुजपुराकलां, कढै़या कलां, उमरिया, रावतपुरा, मानाकुंड, मलकारी, पसैया
07 तरावलीखुर्द, जमूसरकलां, सोहाया, दोहाया, धतूरिया, चांदासलोई, कढै़या, जमुसरखुर्द, बराई, हिंगोनी, बरखेड़ायाकूव, बबचिया, अर्जुनखेड़ी, खितवांस, चाटाहेड़ी, मेंगराकलां, डूंगरिया, नरेलादामोदर, मुंडलाचंद, निदानपुर, करारिया, बैरागढ़, गोंडीपुरा, रानी खजूरी
08 आंकिया, दमीला, मेंगरानवीन, मंगलगढ़, रुनाहा, सुनगा, परसौरा, धुतखेड़ी, मनीखेड़ी (पार्वती), कोल्हुखेड़ीकलां, बागसी, रमगढ़ा, हबीबगंज, कोटरा (धनोरा), ललोई, देवलखेडा, सैमराभैंरोपुरा, दौलतपुरा, कढै़या चवर, खुकरिया, बिरहाश्यामखेड़ी, रमपुरा वालाचौन, तरावलीकलां, नलखेड़ा, पिपलियाहस्नावाद, बम्होरा, झिरनिया, कढ़ैयाखो, हिरनखेड़ी
09 इमलिया नरेंद्र, कुल्हौर, खजुरिया रामदास, बर्री छीरखेड़ा, लंगरपुर, दामखेड़ा, कचनारिया, भैसोंदा, सेमराकलां, महौली, धमर्रा, सोनकच्छ, बरखेड़ा बरामद, गरेठियादांगी एवं बरोड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *