रेलवे स्टेशन.. यात्री मशीन से बैग सेनिटाइज कर सकेंगे, 10 से 40 रुपए देना हाेगा शुल्क
- प्रतिबैग 10 रुपए सेनिटाइजिंग कराने के लगेंगे जबकि रैपिंग कराने पर प्रतिबैग 40 रुपए शुल्क देना होगा
ग्वालियर कोरोना वायरस के संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर बैग सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है। साथ ही बैग रैपिंग (पॉलीथीन से पैकिंग) की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी, लेकिन इसके बदले शुल्क देना होगा। प्रतिबैग 10 रुपए सेनिटाइजिंग कराने के लगेंगे। जबकि रैपिंग कराने पर प्रतिबैग 40 रुपए शुल्क देना होगा। स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर एक पूछताछ हॉल में लगाई गई है। इसी गेट से यात्रियों को प्लेटफार्म के अंदर एंट्री दी जाती है।
मंगलवार को इसका डेमाे भी किया गया, लेकिन अभी बैग सेनिटाइज करने का काम शुरू नहीं हुआ है। बैग सेनिटाइजर स्वचालित टनल मशीन अल्ट्रावायलेट किरणों से बैग व अन्य सामान को सैनिटाइज करेगी। इसके जरिए एक बैग 15 से 20 सेकंड में सेनिटाइज हो जाएगा। इसके एवज में प्रति बैग 10 रुपए लिए जाएंगे। लगेज रैपिंग का शुल्क 40 रुपए प्रति बैग होगा। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार के मुताबिक दो दिन के अंदर यात्रियों के बैग सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।