शाहजहां के उर्स में आए युवक ने ताजमहल पर लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे; लोगों ने पीट कर CISF के हवाले किया

आगरा में मंगलवार को शाहजहां के उर्स में सजदा करने जा रहे लोगों के बीच एक युवक ने अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। युवक की इस हरकत पर वहां मौजूद पर्यटकों ने उसकी जमकर पिटाई कर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। जानकारी मिलने के बाद थाना ताजगंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। हालांकि पुलिस पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात को नकार रही है। सीआईएसएफ और पुरात्तव विभाग ने कोई तहरीर नहीं दी है।

मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स के मौके पर हजारों अकीदतमंद ने शाहजहां और मुमताज की कब्र की चादरपोशी और सजदा किया। इसी दौरान फिरोजाबाद निवासी सुहैल ने अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर दिया। सुहैल वर्तमान में नाई की मंडी थाना क्षेत्र के गालिबपुरा में एक रिश्तेदार के यहां रहता है। साथ आए अन्य युवक भी उसके साथ नारेबाजी में शामिल हुए।

मगर, जब पब्लिक ने सुहैल को पीटना शुरू किया, तो सब इधर-उधर भाग गए। युवक को लोगों से बचाकर सीआईएसएफ ने ताजगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ ताजगंज भूपेंद्र बालियान के अनुसार युवक द्वारा ताजमहल में अभद्रता की जा रही थी। उसे सीआईएसएफ ने पकड़ा था। उसके खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *