वित्त मंत्री ने पेश किया जम्मू-कश्मीर के लिए बजट, राज्यसभा और लोकसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

इस बार कोविड-19 संबंधी हालात में काफी सुधार आने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 11 बजे से साथ-साथ चलेगी. बजट सत्र के पहले चरण में 29 जनवरी से 11 फरवरी तक कार्यवाही संचालित की गई थी.
  • राज्यसभा और लोकसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

    राज्यसभा और लोकसभा दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

  • 14 Mar 2022 12:52 PM (IST)

    भारत में ईंधन की कीमत केवल 5 फीसदी बढ़ी- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरकेंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में कहा, ‘मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के लिए तुलनात्मक डेटा है. उन सभी देशों में इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है. भारत में यह केवल 5% बढ़ा है.

  • 14 Mar 2022 12:47 PM (IST)

    जब उपभोक्ताओं को जरूरत थी तब हमने राहत दी- पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में कहा, ‘जब हमने देखा कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की आवश्यकता है, तो पीएम ने 5 नवंबर 2021 को दरों में कटौती की. हमने कुछ कदम उठाए हैं तथा और अधिक कदम उठाने के लिए तैयार हैं… 9 राज्यों ने ऐसा नहीं किया. कराधान केवल एक पहलू है, हमें उपभोग के बिंदु पर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है.

    Image

  • 14 Mar 2022 12:26 PM (IST)

    लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया.

    Image

  • 14 Mar 2022 11:57 AM (IST)

    लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘मोदी मोदी’ के नारे

    गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद सोमवार को लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने “मोदी, मोदी” के नारे लगाए. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

  • 14 Mar 2022 11:09 AM (IST)

    संसद को मैं बहुत याद करूंगाः भगवंत मान

    संसद में पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करनी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज़ संसद में गूंजेगी.’

    Image

  • 14 Mar 2022 11:04 AM (IST)

    लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही शुरू

    लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल और पार्टी के अन्य सांसद संसद पहुंचे हैं.

  • 14 Mar 2022 10:33 AM (IST)

    कल यूक्रेन पर बयान देंगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की है. वहीं, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कल लोकसभा और राज्यसभा में यूक्रेन पर बयान देंगे.

  • 14 Mar 2022 10:21 AM (IST)

    संसद में हम इस चर्चा में भाग लेंगे: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हमारी रणनीति है कि हम इस चर्चा में भाग लेंगे और जनता से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे. विशेष रूप से छात्र जो यूक्रेन में फंसे थे, उनकी समस्याओं को कैसे दूर किया जाना चाहिए. महंगाई, बेरोजगारी ये सभी समस्याएं हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए.’

  • 14 Mar 2022 10:19 AM (IST)

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे संसद

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद पहुंच गए हैं. बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है.

    Image

  • 14 Mar 2022 10:12 AM (IST)

    यूक्रेन से लौटे छात्रों के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने दिया स्थगन नोटिस

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने रूस-यूक्रेन संघर्ष और युद्ध क्षेत्र से लौटे भारतीय छात्रों की शिक्षा सहित इसके प्रभाव पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन का नोटिस दिया.

  • 14 Mar 2022 09:57 AM (IST)

    शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी राज्यसभा में उठाएंगे डेप्रिसिएशन वैल्यू का मुद्दा

    शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय रुपये के मूल्यह्रास मूल्य पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में शून्यकाल प्रस्तुत किया.

  • 14 Mar 2022 09:23 AM (IST)

    मनीष तिवारी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में रूस-यूक्रेन संकट और यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों की दुर्दशा और भविष्य पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

  • 14 Mar 2022 08:49 AM (IST)

    अर्जुन मुंडा आज लोकसभा में करेंगे संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक पेश

    जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा आज लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश करेंगे.

  • 14 Mar 2022 08:45 AM (IST)

    राज्यसभाः बीएसी की बैठक 10 बजे होगी

    राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक आज सुबह 10 बजे संसद में होगी.

    14 Mar 2022 08:16 AM (IST)

    भाकपा नेता बिनॉय विस्वम ने राज्यसभा में दिया निलंबन नोटिस

    भाकपा के राज्यसभा सांसद बिनॉय विस्वम ने ईपीएफओ की ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी करने के फैसले पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत निलंबन का नोटिस दिया है.

  • 14 Mar 2022 08:13 AM (IST)

    AAP नेता संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया

    अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी के मूल भवन को नहीं बदलने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

  • 14 Mar 2022 08:07 AM (IST)

    इन मुद्दे के जरिए सरकार को घेरेगी कांग्रेस

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘यू्क्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी, महंगाई, बेरोजगारी, कामगारों का मुद्दा, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का मुद्दा आदि उन मुद्दों में शामिल हैं, जिन्हें इस सत्र में उठाया जाएगा.’ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ईपीएफ पर ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 फीसदी करने का शनिवार को फैसला किया. युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार से बयान की मांग किए जाने की संभावना है.

  • 14 Mar 2022 08:01 AM (IST)

    जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को उठाएगी कांग्रेसः मल्लिकार्जुन खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास पर कांग्रेस की संसदीय रणनीति समिति की बैठक की अध्यक्षता की और बजट सत्र के दौरान समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के समन्वय के साथ काम करने का फैसला किया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की. हम सत्र के दौरान जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ समन्वय में काम करेंगे.’

  • 14 Mar 2022 08:00 AM (IST)

    पांच विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हो रहा संसद के सत्र का दूसरा चरण

    संसद के सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय में आरंभ हो रहा है, जब कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की है. बजट सत्र का पहला चरण संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा एवं राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से 29 जनवरी को शुरू हुआ था, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया था.

संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session) का दूसरा चरण आज शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) जम्मू-कश्मीर के लिए बजट (Jammu Kashmir Budget) पेश करेंगी और सदन में इस पर दोपहर के भोजन के बाद की कार्यवाही के दौरान चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही साथ केंद्र सरकार ने संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक को भी लोकसभा में विचार किए जाने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है. वहीं, कांग्रेस सहित सभी विपक्ष दलों ने सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *