कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमलों को लेकर जम्मू में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
जम्मूः कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमलों के विरोध में आज पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. बता दें कि कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में मेजर सहित कई जवानों के शहीद हुए हैं. इस सिलसिले में जम्मू में जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट और शिवसेना डोगरा फ्रंट ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और नारेबाज़ी की गई. इस मौके पर इन घटनाओं का विरोध करते हुए केंद्र सरकार से संसद में पाकिस्तान और कश्मीर को लेकर अपनी नीति साफ करने की मांग की.