कानपुर कैंट से बसपा के प्रत्याशी पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, दबिश देने गई पुलिस टीम पर किया था हमला

मोहम्मद शफी खान को बीएसपी ने कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. कैंट सीट से शफी को हार का सामना करना पड़ा है. मोहम्मद शफी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे. उन्हे 3331 वोट मिले हैं.

उत्तर प्रदेश ….  के कानपुर की कैंट (Kanpur cantonment seat) विधानसभा सीट से बीएसपी (BSP) प्रत्याशी रहे मोहम्मद शफी खान (BSP leader Mohammad Safi) और उनके आठ साथियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है. शफी और उनके साथियों पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने, जुआं और सट्टा खिलवाने का आरोप है. इस गिरोह का लीडर मोहम्मद आरिफ खान उर्फ चिरैन्धा है. सभी पर चकेरी थाने में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों की माने तो इनकी संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है. चकेरी थाना पुलिस के मुताबिक चकेरी क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद आरिफ पर पहले से हत्या के प्रयास, मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. चकेरी थाने में जकी खान, मो. शकील बाली, मो शफी खान उर्फ पप्पू बाली, इरशाद उर्फ सोनू बाबा, राजाबाबू, मो फरहान उर्फ डाकू, शेरा उर्फ तौहीद सभी शातिर अपराधी हैं

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सभी अपराधी एक संगठित गिरोह चलाते हैं. शहर के विभिन्न स्थानों पर इस गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. जानकारी के मुताबिक, 2019 में पुलिस जाजमऊ स्थित घर में दबिश देने के लिए गई थी. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें कई अपराधी फरारी भी काट रहे थे.

गैंग लीडर है मोहम्मद आरिफ खान

पुलिस के मुताबिक, थाना चकेरी अंर्तगत मो. आरिफ खान और उनके अन्य सात साथियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. मो. आरिफ गैंग लीडर हैं. इनके खिलाफ हत्या के प्रयास, जुआं, सट्टा और पुलिस पार्टी पर हमला करने का मुकदमा दर्ज है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जमानत भी नहीं बचा पाए मोहम्मद शफी

मोहम्मद शफी खान को बीएसपी ने कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. कैंट सीट से शफी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. मोहम्मद शफी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे. बीते 10 मार्च को हुई वोटों की गिनती में उन्हे 3331 वोट मिले हैं. शफी कैंट में तीसरे नंबर पर रहे थे. बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ खान गैंग का सक्रिय सदस्य था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *