Delhi: हिमाचल की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट रहे मनीष ठाकुर समेत ये हुए पार्टी में शामिल

दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अन्य राज्यों में विस्तार की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आप के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर दिग्गजों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी अब हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर नजर गड़ाए हुए हैं. इस सूबे में अब तक कांग्रेस और बीजेपी ही मुख्य दल रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की कोशिश इस राज्य में तीसरे दल के तौर पर उभरने की है.  AAP ने एलान किया है कि अब पार्टी हिमाचल प्रदेश की भी सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पार्टी में अभी से लोगों का जुडना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली में पार्टी के मुख्य कार्यालय में दिल्ली सरकार के मंत्री और हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया.

हिमाचल में यूथ कांग्रेस और NSUI के नेता रहे मनीष ठाकुर अपने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ पार्टी से जुड़े और हिमाचल में बदलाव की बात की. हिमाचल में चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने इस मौके पर कहा कि एक सप्ताह पहले हमने तय किया था कि आम आदमी पार्टी हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हिमाचल में बहुत बढ़िया रेस्पॉन्स मिल रहा है, इसी क्रम में पंजाब में मिली शानदार जीत और पार्टी के विजन को देखते हुए हिमाचल में लोग हमें ज्वाइन कर रहे हैं.

‘दूसरी पार्टी के अच्छे लोग भी हमसे जुड़ें’

मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैं सभी लोगों का स्वागत करता हूं और दूसरी पार्टियों में भी अच्छे लोग भी हैं. मैं उनसे आह्वान करता हूं कि वो भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करें. जैन ने आगे कहा कि हमें पंजाब की तरह ही हिमाचल में भी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. मैं तीन दिन हिमाचल में रहकर आया हूं, आप लोग (मीडिया) भी जाकर देखें.

पंजाब का फायदा हिमाचल प्रदेश में मिलेगा

हिमाचल में चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन का दावा है कि पंजाब में मिली प्रचंड जीत और सरकार बनने का फायदा हिमाचल में भी होगा. इसके पीछे जैन तर्क देते हैं कि पंजाब से हिमाचल की 18 विधानसभा सीटें लगती हुई है और 40 विधानसभा सीटों पर पंजाब का असर देखने को मिलेगा. जैन ने पंजाब में पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए उतारे गए उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि आज पंजाब से राज्यसभा के लिए नामांकित उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं, विरोधियों का काम विरोध करना है वो कुछ भी बोलते हैं.

6 अप्रैल को केजरीवाल और भगवंत मान भी जाएंगे हिमाचल

सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि पंजाब के बाद हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. पार्टी ने अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हिमाचल जाएंगे. मंडी लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे, पार्टी को उम्मीद है कि रोड शो में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.

कब हैं हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है, जिसका कार्यकाल अगले साल यानि 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यहां भी इसी साल नवंबर-दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं, जहां पिछली बार सिर्फ एक चरण में 9 नवंबर को मतदान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *